Gurugram News: गुरुग्राम में भीषण सड़क हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत, एक घायल, सभी शादी समारोह से लौट रहे थे अपने घर
गुरुग्राम में बीती रात भीषण सड़क हादसे में कार सवार 6 लोगों में से 5 की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा का शिकार हुए सभी लोग एक प्राइवेट अस्पताल में साथ काम करते थे.
दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के गढ़ी हरसरू के पास एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे का शिकार हुए सभी लोग एक शादी समारोह से देर रात अपने घर लौट रहे थे. सभी एक प्राइवेट अस्पताल में काम करते थे. सड़क दुर्घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है.
तेज स्पीड से आ रही कार अनियंत्रित होकर ईंट के ढेर से टकरा गई थी
जानकारी के मुताबिक देर रात कार्ड साधराणा गांव से सभी 6 लोग स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में सवार होकर गुरूग्राम में अपने किराए के घर में लौट रहे थे. उसी दौरान तेज स्पीड से आ रही गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे के एक खाली प्लॉट में पड़े ईंट के ढेर से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. आसपास वालों ने फौरन दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पुहंच गई. लेकिन तब तक हादसे में 5 लोगों की मौत हो चुकी थी. वही दुर्घटना में घायल हुए एक युवक को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.
हादसे का शिकार हुए सभी लोग प्राइवेट अस्पताल में एक साथ काम करते थे
वहीं पुलिस के मुताबिक गाड़ी में सवार सभी लोगों की पहचान हो गई है. सभी प्राइवेट अस्पताल में काम करते थे. सड़क हादसे में मरने वालों में सागर गुरूग्राम का रहने वाला था जबकि निहाज खान यूपी, प्रिंस बिहार,डिबेस नेपाल और जगबीर हरियाणा के जींद का रहने वाला था. वही घायल युवक हार्दिक तिवारी है यूपी का रहने वाला है और अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है.
5 लोगों की मौके पर ही हो गई मौत
वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि घटना रात के करीब 12 बजे की है. लोगों के मुताबिक अचानक से तेज अवाज आई जिससे लोग घबरा गए. बाद में पता चला की तेज स्पीड कार ईंट के ढेर से टकरा गई थी. लोगों ने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्त के बाद सभी लोगों को कार से बाहर निकाला. जिसमे 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने सभी 5 मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनके परिवार को हादसे की जानकारी भी दे दी है.
ये भी पढ़ें
Paddy Procurement in Chhattisgarh: इन 11 जिलों में खुले 16 नए धान केंद्र, यहां देखें पूरी लिस्ट