Haryana News: बसताड़ा टोल प्लाजा लाठीचार्ज मामले में कमीशन ने आगे बढ़ाई जांच, लेकिन नतीजा आने में होगी देरी
Haryana News: बसताड़ा टोल प्लाजा पर हुए लाठीचार्ज की वजह से एक किसान को जान गंवानी पड़ी थी. इस मामले में बनाए गए कमीशन की जांच में देरी हो रही है.
Haryana News: बसताड़ा टोल प्लाजा पर लाठीचार्ज के मामले में कमीशन ने अपनी जांच आगे बढ़ाई है. पंजाब-हरियाणा कोर्ट के रिटायर्ड जज सोमनाथ की अगुवाई में हो रही इस जांच के मामले में सोमवार को 6 लोगों से पूछताछ की गई. 28 अगस्त को बसताड़ा टोल प्लाजा पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की वजह से एक व्यक्ति की जान चली गई थी.
बसताड़ा टोल प्लाजा पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में करनाल में करीब एक हफ्ते तक विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था. जिसके बाद सरकार ने 30 दिन के भीतर मामले की जांच पूरी करने का वादा किया था. लेकिन जस्टिस अग्रवाल ने कहा है कि जांच पूरी होने में करीब चार महीने लगेंगे.
कमीशन 35 किसानों, 2018 के आईएएस अधिकारी आयूष सिन्हा समेत पुलिस अधिकारियों के बयान रिकॉर्ड करेगा. सोमवार को बयान दर्ज करवाने के लिए सात किसानों को बुलाया गया था. लेकिन 6 किसानों ने ही अपने बयान दर्ज करवाए.
इसलिए जमा हुए थे किसान
बता दें कि 28 अगस्त को बीजेपी ने करनाल में मीटिंग बुलाई थी. किसान कानूनों के चलते हरियाणा में बीजेपी नेताओं को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. 28 अगस्त की मीटिंग का विरोध करने के लिए भी बसताड़ा टोल प्लाजा पर भारी तादाद में किसान जमा हुए थे जिन पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
सरकार की ओर से मृतक किसान के परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा दिया जा चुका है. इसके अलावा उस घटना में घायल हुए लोगों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा दिया गया.
Haryana News: DAP खाद की कमी को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज, अनशन पर बैठा एक किसान