Haryana News: हरियाणा में अगले एकेडमिक ईयर से राज्य के स्कूलों में भगवद गीता के श्लोकों का पाठ करना सिखाया जाएगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में इसका एलान किया है. उन्होंने कहा कि गीता के श्लोक पांचवीं और सातवीं कक्षाओं के पाठ्यक्रम का हिस्सा होंगे. इस गीता महोत्सव कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी शिरकत की.  


'अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जाएगा गीता महोत्सव'
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि युवाओं को गीता का सार अपने जीवन में उतारना चाहिए. उन्होंने कहा कि गीता में हम सभी के लिए संदेश दिया गया है. इसके अलावा उन्होंने वार्षिक अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को व्यापक स्तर पर ले जाने की भी घोषणा की. सीएम खट्टर ने कहा कि ज्योतिसार में 'गीतास्थली' पर दो एकड़ भूमि पर 205 करोड़ रुपये की लागत से महाभारत थीम पर एक म्यूजियम बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री के मुताबिक अगले साल से रामलीला की तरह अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान कृष्ण उत्सव भी आयोजन किया जाएगा. 


6 दिन तक चलेगा कार्यक्रम
सीएम मनोहर लाल खट्टर के अनुसार करीब छह दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में भगवान कृष्ण के जीवन से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं को झांकी के जरिए से दर्शाया जाएगा. सीएम खट्टर ने बताया कि इसमें एक लाइट साउंड शो भी किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवद गीता देश के स्वतंत्रता सेनानियों के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत है.


ये भी पढ़ें


Delhi News: मयूर विहार फेस-2 में परीक्षा देने आए स्कूली छात्रों के बीच झड़प, धारदार हथियारों से किया हमला, 4 घायल


MP News: 10 हजार के इनामी बदमाश का पुलिस ने निकाला जुलूस, हत्या के प्रयास समेत धोखाधड़ी के मामलों में चल रहा था फरार