Haryana News: हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार ने सात साल पूरे कर लिए हैं. बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के 7 साल पूरे होने कांग्रेस नेता और नेता विषक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खट्टर सरकार को हरियाणा के इतिहास की सबसे नाकाम सरकार करार दिया.
बीजेपी सरकार के सात साल पूरे होने के मौके पर हुड्डा की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई. हुड्डा ने इस दौरान आंकड़ों के साथ प्रदेश सरकार की विफलताएं गिनवाई. हुड्डा ने कहा, ''ये हरियाणा के इतिहास की सबसे भ्रष्ट, निकम्मी और नाकाम सरकार है.''
हुड्डा ने बीजेपी और जेजेपी दोनों ही दलों ने अपना कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया. हुड्डा का कहना है कि बीजेपी ने बेरोजगारी, अपराध, भ्रष्टाचार और नशे में राज्य को नंबर वन बनाया है.
बीजेपी को पहली बार मिली थी जीत
हुड्डा ने इस दौरान हालांकि कांग्रेस राज का जिक्र भी किया. हुड्डा ने कहा, ''2014 से पहले प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, रोजगार सृजन और विकास के हर पैमाने पर हरियाणा नंबर वन था.''
बता दें कि 2014 में मोदी लहर के बीच बीजेपी ने राज्य की 90 में से 48 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. 2019 के विधानसभा चुनाव में हालांकि बीजेपी के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली. बीजेपी को 90 में से 40 सीटों पर जीत मिली थी. जेजेपी की 10 और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से बीजेपी दूसरी बार हरियाणा की सत्ता पर काबिज होने में कामयाब रही.