चंडीगढ़: हरियाणा में डीएपी की कमी को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन तेज होता जा रहा है. किसानों के एक समूह ने सोमवार को हिसार के पास हांसी इलाके में डीएपी की अपर्याप्त आपूर्ति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं किसानों ने खाद की किल्लत के चलते रेवाड़ी दिल्ली स्टेट हाईवे पर जाम भी लगाया.


हरियाणा के कुछ जिलों में किसानों को डीएपी हासिल करने के लिए लंबी कतारों में इंतजार करते देखा गया है. डीएपी की कथित कमी को लेकर किसानों ने हांसी में विरोध प्रदर्शन किया और एक प्रदर्शनकारी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गया. एक किसान ने कहा, "डीएपी की कमी है. अगर जल्द से जल्द पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गयी तो हमारा विरोध इसी तरह जारी रहेगा."


फ़सल उगाने के लिए किसान को डीएपी खाद की जरूरत है. लेकिन प्रशासन किसानों को डीएपी उपलब्ध नहीं करा पाया है. किसानों ने मजबूरन रेवाड़ी दिल्ली हाईवे स्टेट पर जाम लगा दिया. जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों के साथ पुलिस प्रशासन ने की किसानों से आश्वासन के बाद जाम को खुलवाया गया.


क्या अभी बनी रहेगी कमी?


किसानों के विरोध के बाद खाद बांटने के लिए नारनौल पुलिस लाइन में व्यवस्था की. पुलिस प्रशासन की माने तो खाद की कमी के चलते अव्यवस्था बनी हुई है. व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस लाइन में ही किसानों को खाद बांटने का बंदोबस्त किया गया है. 


वहीं एग्रीकल्चर SDO रमेश कुमार रोहिल्ला ने बताया कि खाद के 800 कट्टे झज्जर से नारनौल आने हैं लेकिन अभी उसमें कुछ समय लगेगा. इसके साथ ही 8808 सो बैगों के निरंतर आते रहेंगे उसके बाद हाथ की कोई कमी नहीं रहेगी. 


भारत की हार का जश्न मनाने वालों पर बरसे Anil Vij, महबूबा मुफ्ती को भी निशाने पर लिया