Haryana Government relaxed Restrictions: पिछले कई दिनों से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीज संख्या में कमी के बाद, राज्य सरकार नें शनिवार को सभी निजी और सरकारी कार्यालयों को पूरी क्षमता से खोलने की अनुमति दे दी है. वहीं प्रदर्शनी स्थल और मनोरंजन पार्कों को भी 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी है. लेकिन इसके लिए उन्हें कोविड प्रोटोकाल के सख्त नियमों जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि का पालन करना होगा. वहीं अगर आयोजक डिप्टी कमिश्नर से अनुमति लेते है, तो ऐसी परिस्थिति में सौ से अधिक लोगों के इकठ्ठा होने की अनुमति होगी.


15 फरवरी तक पूरे हरियाणा में नाईट कर्फ्यू रहेगा जारी
हरियाणा सरकार ने कई निमों में ढील के बावजूद नाईट कर्फ्यू जारी रखने के फैसला किया है. नाईट कर्फ्यू पहले की ही तरह रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक चलेगा. जबकि राज्य सर्कार ने सामूहिक समारोहों, सार्वजानिक रैलियों और किसी भी तरह के धरने पर पाबंदी रहेगी. यह दिश-निर्देश 15 फरवरी सुबह 5 बजे तक लागू रहेंगे. सभी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, स्टेडियम, स्विमिंग पूल को फ़िलहाल बंद रखा जाएगा, जबकि ट्रेनिंग स्थलों को खोलने की अनुमति होगी.


इस साल जनवरी में, राज्य सरकार ने मनोरंजन पार्क और प्रदर्शनी हाल बंद कर दिए थे, जबकि सभी कार्यालयों को 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खोलने की सलाह दी गयी थी. हालांकि संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी के बाद, सरकार ने पिछले महीने से चरणबद्ध ढंग से पाबंदियों में ढील दे रही है. इसके तहत पिछले हफ्ते माल और बाजारों के खुलने का समय शाम 7 बजे तक बाधा दिया था. वहीं मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थिएटरों को 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमि दी गयी थी. 


कार्यालयों के पूरी क्षमता के साथ खोलने पर कॉर्पोरेट जगत ने जताई खुशी
सभी तरह के कार्यालयों के पूरी क्षमता के साथ खोलने की अनुमातो मिलने पर, कॉर्पोरेट से जुड़े लोगों राज्य सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. इस क्षेत्र से जुड़े लोगों ने कहा कि राज्य सरकार के इस फैसले से स्थिति को सामान्य करने में मदद मिलेगी. वहीं सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री से जुड़े लोगों "वेट एंड वाच पालिसी" अपनाने के फैसला किया है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, इस संबंध में नागारो के सीईओ मानस फुलेरिया ने कहा की, "हमने पिछले साल अपने कर्मचारियों के काल करना शुरू किया था, लेकिन जब शहर में रोजाना सौ से ज्यादा मामले आने लगे, तो हमने इसे फिर से बंद करने का फैसला किया."


फुलेरिया ने कार्यालयों के पूर्ण रूप से खोलने की बात पर कहा की, "हम तब तक फिर से पूरी तरह से खोलने की योजना पर काम नहीं करेंगे, जब तक शहर में संक्रमितों की संख्या सौ से नीचे हो जाये. हम हालत के बेहतर होने तक कार्यालयों में कम से कम कर्मचारियों के साथ काम करना जारी रखेंगे, जब तक वर्क फ्रॉम होम हमारे उत्पाद क्षमता को प्रभावित नहीं करता है. हां यह निश्चित रूप से सामाजिक जीवन की गुणवत्ता पर प्रभाव डालता है. 


 


यह भी पढ़ें:


U-19 WC: खिताब जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर BCCI ने की पैसों की बारिश, जानिए हर खिलाड़ी को कितने रुपए मिलेंगे


Weather Update: दिल्ली में आज भी छाया रहेगा घना कोहरा, कश्मीर-हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी जारी, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल