Haryana Weather Update: हरियाणा में भीषण गर्मी में अभी नहीं आई कमी, बारिश के बाद मिलेगी राहत, चलने वाली हैं धूल भरी हवाएं
Haryana Weather Update: हरियाणा में फरीदाबाद के बोपणी में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं गुरुग्राम और हिसार में भी लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा.
Haryana Weather Report: हरियाणा (Haryana) में सोमवार को भी गर्मी का सितम जारी रहा और राज्य के सभी जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) स्थित बोपणी में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं गुरुग्राम (Gurugram) और हिसार (Hisar) में भी लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा और अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया गया.
इसके अलावा हरियाणा के नरनौल, भिवानी, रोहतक, अंबाला और सिरसा में भी अधिकतम तापमान क्रमश: 43.5 डिग्री, 42.5 डिग्री, 43.2 डिग्री, 41.2डिग्री और 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं. दूसरी तरफ मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को हरियाणा में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने का भी अनुमान लगाया है.
हरियाणा में 3 दिनों के लिए मिल सकती है गर्मी से राहत
मौसम विभाग ने मौसम बुलेटिन में कहा है कि हरियाणा में होने वाली बारिश से तीन दिनों तक राहत मिल सकती है, लेकिन इसके बाद एक बार फिर से प्रचंड गर्मी पड़ेगी. इसके साथ ही मौसम सुष्क रहेगा और तेज धूप निकलेगी. तापमान में भी फिर से बढ़ोतरी हो जाएगी. ऐसे में राज्य में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-
Haryana Congress: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने की इस्तीफे की पेशकश, अब किसे कमान?