AAP ने चौथी लिस्ट में 21 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, विनेश फोगाट के खिलाफ WWE की रेसलर को टिकट
AAP Candidates List: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जुलाना सीट पर कविता दलाल को टिकट दिया है. कांग्रेस ने इस सीट पर विनेश फोगाट को चुनावी मैदान में उतारा है.
Haryana AAP Candidates List: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी चौथी उम्मीदवार सूची जारी कर दी है, जिसमें 21 कैंडिडेट्स के नाम हैं. इस चुनाव के लिए आप की ओर से कुल 61 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है. AAP ने अपनी नई लिस्ट में एक महिला पहलवान को भी टिकट दिया है.
दरअसल, जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट के सामने आम आदमी पार्टी ने WWE की रेसलर कविता दलाल को चुनावी मैदान में उतारा है.
Aam Aadmi Party (AAP) released the fourth list of 21 candidates for Haryana Assembly elections
— ANI (@ANI) September 11, 2024
So far, AAP has announced the names of 61 candidates pic.twitter.com/9YmkzmLMKe
कैथल और करनाल से आप कैंडिडेट
इसके अलावा, आम आदमी पार्टी ने अंबाला कैंट में राज कौर गिल, यमुना नगर में ललित त्यागी, लाडवा से जोगा सिंह, कैथल से सतबीर गोयत, करनाल से सुनील बिंदल, पानीपत ग्रामीण से सुखबीर मलिक, गानौर से सरोज बाला राठी, सोनीपत से देवेंद्र गौतम, गोहाना से शिव कुमार रंगीला और बरोदा से संदीप मलिक को टिकट दिया है.
वहीं, जुलाना से कविता दलाल, सफीदोन से निशा देशवा, तोहाना से सुखविंदर सिंह गिल, कालांवाली से जसदेव निक्का, सिरसा से शाम मेहता, उकलाना से नरेंद्र उकलाना, नारौंद से राजीव पाली, हंसी से राजेंद्र सोरखी, हिसार से संजय सतरोदिया, बादली हैप्पी लोहचाब और गुड़गांव सीट से निशांत आनंद को टिकट दिया है.
90 विधानसभा सीटों में से 61 पर AAP के नाम फाइनल
जानकारी के लिए बता दें कि आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरी लिस्ट मंगलवार (10 सितंबर) को जारी की थी, जिसमें 11 उम्मीदवारों का नाम था. इससे पहले दूसरी लिस्ट में 9 और पहली लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. इसके साथ ही, हरियाणा की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 61 पर उम्मीदवार उतार दिए हैं.
यह भी पढ़ें: नामांकन के बाद कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट का बड़ा बयान, 'दुश्मन को कभी कमजोर...'