AAP Candidate List Haryana: हरियाणा चुनाव को लेकर AAP ने गुरुवार (12 सितंबर) को उम्मीदवारों की सातवीं और आखिरी लिस्ट जारी की. जगाधरी से AAP ने आदर्श पाल को उम्मीदवार बनाया है. आदर्श पाल आज ही कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं.
नरनौद से AAP ने राजीव पाली को टिकट दिया था. उनका टिकट काटकर रणवीर सिंह लोहान को उम्मीदवार बनाया. पुनहाना से भी AAP ने अपना उम्मीदवार बदला, नेहा खान की जगह AAP ने नायब ठेकेदार बिसरू को उम्मीदवार बनाया. नूंह से राबिया किदवई को टिकट दिया.
आज हरियाणा में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. आम आदमी पार्टी (आप) ने सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. पिछले दिनों आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर लंबी चर्चा चली, हालांकि बात नहीं बनी. इसके बाद आप ने उम्मीदवारों की घोषणा की.
आम आदमी पार्टी के बड़े नेता मनीष सिसोदिया, सुनीता केजरीवाल, संजय सिंह और राघव चड्ढा समेत कई नेता चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुट गए हैं.
सुशील गुप्ता ने क्या कहा?
हरियाणा में AAP के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बुधवार (11 सितंबर) को कहा कि 90 विधानसभा सीटों पर हमारे प्रत्याशी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे. अरविंद केजरीवाल की एक मजबूत सरकार बनेगी जो मुफ़्त बिजली, पानी और विश्वस्तरीय शिक्षा देगी और महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये देगी. हम ऐसी सरकार देंगे जो हरियाणा को अपराध मुक्त करेगी, जिसमें व्यापारी खुशहाल होंगे.
संजय सिंह ने क्या कहा?
वहीं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि हरियाणा में पिछले दस साल से बीजेपी का कुशासन चल रहा है. आम आदमी पार्टी हरियाणा समेत पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के ख़िलाफ़ लड़ रही है. हम BJP को हराने के मक़सद से हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. हम 90 की 90 सीटों पर मज़बूती से चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस ने जारी की 2 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, कुमारी सैलजा के चुनाव लड़ने पर साफ हुई तस्वीर