Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच गठबंधन की चर्चा को लेकर सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने सोमवार (9 सितंबर)  कहा कि अब हमारे पास समय कम बचा है. आप नेता संजय सिंह ने कहा कि नामांकन की तारीख 12 सितंबर है. हमारे पास भी समय नहीं है. सभी सीटों पर AAP की पूरी तैयारी है, आलाकमान के फैसले का इंतज़ार कर रहे हैं. हम जल्द ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेंगे.


आप के हरियाणा प्रदेश सुशील गुप्ता ने कहा है कि वह शाम तक कांग्रेस की ओऱ से गठबंधन के ऐलान का इंतजार करेंगे वर्ना अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर देंगे. इस पर आप सांसद संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''इस पर संदीप पाठक जी और सुशील गुप्ता का भी बयान आया है कि प्रत्याशी के नाम का ऐलान करने और चुनाव लड़ने की हमारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.''


संजय सिंह ने कहा, ''जैसे ही उनको पार्टी संगठन से या राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल से इजाजत मिलेगी वह ऐलान करके चुनाव में जाएंगे. आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल है. हरियाणा में हमारा मजबूत संगठन है. उसको लेकर संदीप पाठक और सुशील गुप्ता ने बयान दिया है.''






सीएम केजरीवाल का निर्देश पर आगे बढ़ेंगे- संजय सिंह
आप नेता संजय सिंह ने कहा, ''जैसे ही केजरीवाल साहब और पार्टी का निर्देश मिलेगा, उस अनुसार काम करंगे. 12 सितंबर तक ही नामांकन होना है. सुशील गुप्ता ने कहा कि शाम तक इंतजार कर लिस्ट जारी कर देंगे तो उनकी बात सही और जायज भी है कि हमारे पास समय नहीं है.'' संजय सिंह ने आगे फिर अपनी बात को दोहराते हुए कहा, ''जो संगठन का काम जमीन पर कर रहे हैं वे राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से चर्चा और बातचीत करके निर्णय लेंगे. उसमें हमलोग सहमति के साथ आगे बढ़ेंगे. अब तो समय में ही कम बचा हुआ है.''


ये भी पढ़ें- हरियाणा में AAP नेता की पत्नी ने बेटे के साथ थामा BJP का दामन तो बोले- 'हमारा कोई संबंध नहीं'