Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के इस पार्टी से उस पार्टी में जाने का सिलसिला जारी है. इस बीच आज बीजेपी नेता डॉ. सुरेंद्र सिंह लाठर ने पार्टी को बाय-बाय कहकर अभय चौटाला की पार्टी इनेलो का दामन थाम लिया है. वहीं उन्हें इनेलो ने जींद जिले की जुलाना सीट से टिकट दिया है. इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस की प्रत्याशी और पहलवान विनेश फोगाट से होगा.


सुरेंद्र सिंह लाठर इस साल ही बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्होंने सरकारी नौकरी से वीआरएस लेकर बीजेपी ज्वाइन की थी. वहीं अब उन्होंने कुछ ही महीनों में बीजेपी को अलविदा कहकर लाठर इनेलो में शामिल हो गए हैं.


 






हरियाणा के जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने विनेश फोगाट को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने यहां से कैप्टन योगेश बैरागी को टिकट दिया है. इसके अलावा इनेलो ने यहां से सुरेंद्र सिंह लाठर को प्रत्याशी बनाया है.


जाकिर हुसैन के बेटे ने भी ज्वाइन की इनेलो
सुरेंद्र सिंह लाठर के अलावा कई नेताओं ने मंगलवार को इनेलो का दामन थामा. अभय चौटाला ने एक्स पर लिखा, "परिवर्तन की चाह आज प्रदेश के हर नागरिक और नेता के दिल में बस चुकी है! इसी क्रम में आज गुरुग्राम निवास पर चौधरी ज़ाकिर हुसैन के सुपुत्र चौधरी ताहिर हुसैन ने इनेलो पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त की. चौधरी ताहिर हुसैन जी को पार्टी द्वारा नूंह से उम्मीदवार भी बनाया गया है."


उन्होंने आगे कहा, "उनका पार्टी से जुड़ना यह दर्शाता है कि प्रदेश में बदलाव की लहर तेज हो रही है और इनेलो-बसपा की विचारधारा और सिद्धांतों पर लोगों का विश्वास बढ़ रहा है. हम सब मिलकर प्रदेश के विकास और जनता के हक के लिए संघर्ष करेंगे."


इसके अलावा आज गुरुग्राम में पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना की बहन दयावती भड़ाना ने इनेलो में शामिल हुईं. वहीं दयावती भड़ाना को इनेलो ने पुनहाना विधानसभा से उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है.


ये भी पढ़ें


'मैंने जो भी फैसला लिया है वो...', चाचा महावीर फोगाट की नाराजगी वाले बयान पर क्या बोलीं विनेश फोगाट?