![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
अभय सिंह चौटाला बड़ा का आरोप, 'भूपेंद्र सिंह हुड्डा हुड्डा BJP से मिले हुए हैं और...'
Haryana Politics: इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी किसानों के साथ है. उन्होंने कहा कि जो दीवार किसानों को रोकने के लिए बनाए गए हैं उसे तोड़ने पर ब्रिज भी क्षतिग्रस्त हो जाएगी.
![अभय सिंह चौटाला बड़ा का आरोप, 'भूपेंद्र सिंह हुड्डा हुड्डा BJP से मिले हुए हैं और...' abhay singh chautala says bhupinder singh hooda helped the BJP win haryana election अभय सिंह चौटाला बड़ा का आरोप, 'भूपेंद्र सिंह हुड्डा हुड्डा BJP से मिले हुए हैं और...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/09/9772558ca542551d17c9c5880d4a9da41733739333469490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अभय चौटाला ने कहा कि हुड्डा बीजेपी से मिले हुए हैं और उन्होंने बीजेपी को सत्ता में लाने का खेल किया. उन्होंने साथ ही कहा कि उनकी पार्टी इनेलो प्रदर्शनकारी किसानों के साथ खड़ी है.
समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक अभय चौटाला ने कहा, ''मैं तो पहले हमेशा खुलकर कहता था आज भी कह रहा हूं कि हुड्डा बीजेपी से मिले हुए हैं. हुड्डा ने ही अबकी बार बीजेपी को सत्ता में लाने की प्लानिंग की और बड़ा गेम खेला. अब तो बाबरिया का स्टेटमेंट आने पर स्पष्ट हो गया. पहले ये लोग ईवीएम पर आरोप लगा रहे थे कि सरकार ने ईवीएम के माध्यम से हमें चुनाव में हराया है. अब तो बाबरिया के बयान से स्पष्ट हो गया है कि हुड्डा ने बीजेपी को जिताया और कांग्रेस को हराया.''
उधर, प्रदर्शन कर रहे किसानों को लेकर अभय चौटाला ने कहा, ''पंजाब में बैठे हुए किसानों को एक साल हो गए. लोकसभा का चुनाव हो गया विधानसभा का चुनाव हो गया. इसमें रुकावेट हरियाणा की सरकार है. सरकार ने आज किस तरह के बैरिकेड लगा रखे हैं कि आदमी तो दूर की बात, पक्षी पर नहीं मार सकते हैं. मैंने खुद अपनी आंख से देखा है."
Sirsa, Haryana: Indian National Lok Dal leader Abhay Singh Chautala says, "Bhupinder Singh Hooda is aligned with the BJP. He helped the BJP win the assembly elections and ensured Congress's defeat" pic.twitter.com/sHYmxqIJta
— IANS (@ians_india) December 9, 2024
आंदोलन में किसान के साथ इनेलो- अभय चौटाला
चौटाला ने कहा, ''पहले तो कील लगाया करते थे फिर कंक्रीट की बहुत बड़ी दीवार है. इतनी बड़ी दीवार है कि कल उसको हटाना पड़ेगा तो पुल डैमेज हो जाएगा. नया बनाना पड़ेगा. हमारी पार्टी का पहले दिन से फैसला है कि हम चौधरी देवी लाल की नीतियों को बढ़ाने वाले हैं. हमने सत्ता में रहते हुए हमेशा गरीब आदमी को कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है किसान की फसल कैसे खरीदी जाए. मजदूर की मजदूरी कैसे बढ़े उसको ज्यादा से ज्याद सपोर्ट सरकार से मिले, उसपर काम किया है. आज भी इनेलो इस आंदोलन में किसान के साथ है.''
ये भी पढ़ें- Rekha Sharma Profile: हरियाणा में BJP ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवार का किया ऐलान, इस महिला चेहरे पर लगाया दांव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![हरिशंकर जोशी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/8b62e1a71d072a37f140f78a860203ce.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)