Haryana Women Commission Vice President Arrested: हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल और उनके कार चालक कुलबीर को शनिवार को राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. बयान में बताया गया कि एसीबी की टीम ने कुलबीर को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
इसमें ब्यूरो के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया कि एसीबी की टीम को शिकायत मिली थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि वह एक शिक्षक है और उसकी शादी झज्जर जिले के एक गांव में रहने वाली लड़की से हुई थी. उसकी पत्नी हरियाणा पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत है. व्यक्ति ने एसीबी को दी अपनी शिकायत में कहा, शादी के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया जिसके बाद पत्नी ने 25 नवंबर को हरियाणा महिला आयोग में उसके खिलाफ अर्जी दी.
ड्राइवर को भेजा रिश्वत लेने
प्रवक्ता ने कहा, इसके बाद सोनिया अग्रवाल ने पीड़ित को अलग-अलग तारीखों पर मिलने के लिए बुलाया और इस दौरान सोनिया अग्रवाल के चालक कुलबीर ने मामले को निपटाने के लिए शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगी. बयान के अनुसार, "सोनिया अग्रवाल ने 12 दिसंबर को शिकायतकर्ता से मामले को निपटाने के लिए अपने कार चालक कुलबीर को एक लाख रुपये की रिश्वत देने को कहा. 14 दिसंबर को कुलबीर ने शिकायतकर्ता से हिसार में एक लाख रुपये की रिश्वत देने को कहा."
एसीबी की टीम ने जाल बिछाते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए दो अलग-अलग टीमें बनाईं. प्रवक्ता ने बताया कि एक टीम को खरखौदा (सोनीपत) भेजा गया, जबकि दूसरी टीम को हिसार भेजा गया. उन्होंने कहा, एसीबी की टीम ने हिसार के जिंदल पार्क के पास से एक लाख रुपये की रिश्वत के साथ चालक कुलबीर को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की और मामले में सोनिया अग्रवाल को खरखौदा से गिरफ्तार किया गया. एसीबी की टीम मामले की जांच कर रही है.