Haryana News: रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) के बेटे आदित्य सुरजेवाला (Aditya Surjewala) विधानसभा चुनाव से राजनीति में किस्मत आजमा रहे हैं. आदित्य कैथल विधानसभा सीट पर प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं. उन्होंने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की है और इसमें उन्होंने यह इच्छा जाहिर की है कि वह कांग्रेस की सरकार बनने पर कैबिनेट में शामिल होना चाहेंगे. पिता के सीएम रेस में होने को लेकर पूछे गए सवाल पर आदित्य ने जवाब दिए हैं. 


आदित्य सुरजेवाला ने साथ ही यह दावा किया है कि कांग्रेस इस बार आसानी से 75 सीटें जीत जाएगी. उन्होंने यहां तक कहा कि कांग्रेस देवीलाल के रिकॉर्ड को तोड़ देगी.


कैथल में कैसा चल रहा है चुनाव प्रचार? 


आदित्य सुरजेवाला : कैथल के हमारे सभी साथी जिनसे मिलता हूं उनका प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. यहां चुनाव बढ़िया चल रहा है और कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं. सबके मन में बदलाव की चाहत है. वह अपने शहर को दोबारा सुंदर देखना चाहते हैं. बीजेपी ने तो हमारे शहर को बर्बाद कर दिया. हम बदलाव लाएंगे. 


कैथल में चुनाव जीतना कितना मुश्किल होगा? 


आदित्य : कितना आसान और मुश्किल है, यह तो लोगों के वोट पर निर्भर करेगा. हालांकि जिससे भी हम मिलते हैं सब बोलते हैं हम इस बीजेपी सरकार से तंग आ गए हैं. बीजेपी ने कोई काम नहीं किया. सड़कें टूटी हुई हैं. बिजली का पोल टूटा हुआ है. बिजली के बल्ब इनसे बदले नहीं जाते. 


चुनाव जीतने पर क्या अलग करेंगे? 


आदित्य : शहर का चेहरा बदलने की जरूरत है. लंबित काम पूरा करेंगे. मरम्मत का काम पूरा करेंगे. रोजगार लाने की लड़ाई लड़ेंगे. सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार लाने की कोशिश करेंगे.


सीएम का चेहरा अब तक नहीं आया, इस पर क्या कहेंगे? 


आदित्य : एक पार्टी चुनाव लड़ती है सब विधायक मिलकर सरकार बनाते और चलाते हैं. एक सीएम का फेस सरकार नहीं चलाता. पार्टी तय करती है, विधायक मिलकर तय करेंगे. जो हाईकमान और विधायक का निर्णय होगा, हमारा सीएम बनेगा और वह हमें लीड करेगा.


आपके पिता भी रेस में हैं. इस पर क्या कहेंगे?


आदित्य सुरजेवाला: सबकी महात्वाकांक्षा होती है. जो सबसे मेहनती होगा, जो जमीन से जुड़ा विधायक है और जो सबकी बात सुनता है और जो एकबार फिर हरियाणा को नंबर वन स्माल स्टेट बना सकता, वह ही सीएम बनेगा.


क्या कैबिनेट में शामिल होना चाहेंगे?


आदित्य : जो अनुभव दादा और पिता से मिला है. मंत्रियों और सीएम से जो सीखा है. हम कैथल से आगे बढ़कर हरियाणा में काम करना चाहेंगे. हालांकि कैथल में बहुत काम लंबित है. इसे सुंदर और सुरक्षित बनाएंगे.


महिलाओं की सुरक्षा के लिए क्या करना चाहेंगे?


आदित्य सुरजेवाला : बीजेपी भ्रष्ट सरकार है ये सभी जानते हैं. ये गुंडों को एकबार फिर से शहर की गद्दी दे रहे हैं. बीजेपी ने पुलिस का हाथ बांध रखा है. हम पुलिस की मदद करेंगे. गुंडों को वापस जेल में डालेंगे. जब मेरे पिता जी विधायक थे तो लोग उनसे डरते थे क्योंकि हम न्याय की लड़ाई लड़ते थे.


ये भी पढ़ें - कैथल में खस्ता हाल सड़कों को लेकर महिलाओं के सवालों से घिरे BJP प्रत्याशी, जानें क्या दिया जवाब