Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान शनिवार (5 अक्टूबर) की सुबह से जारी है. इस बीच कांग्रेस के सीनियर नेता रणदीप सुरजेवाला के बेटे और कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि वह बीते एक साल में कैथल के हजारों घरों में जा चुके हैं. हर जगह की जनता बीजेपी से तंग है और बदलाव चाहती है. 


इसी के साथ उन्होंने दावा किया कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह जनता के मन मुताबिक बदलाव लाकर दिखाएंगे. बता दें कि आदित्य सुरजेवाला वोट डालने के लिए पहुंचे इस दौरान उन्होंने ये बड़ा दावा किया.



कैथल जिले की 4 विधानसभा क्षेत्रों में हो रही वोटिंग
कैथल जिले की चार विधानसभाओं में वोटिंग शुरू हो चुकी है. कैथल जिले में कुल 8 लाख 24 हजार 408 वोटर हैं. जिले की 4 विधानसभाओं में 807 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इसमें से ग्रामीण क्षेत्रों में 619 और शहरी क्षेत्रों में 188 बूथ शामिल हैं. कैथल जिले में कुल 53 उम्मीदवार मैदान में हैं. कैथल से 12, पुंडरी से 18, गुहला से 9 और कलायत से 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. 


कहां किसके बीच है मुकाबला?
कैथल विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला का मुकाबला बीजेपी के लीलाराम गुर्जर से है. वहीं कलायत में कांग्रेस के विकास सहारण का मुकाबला बीजेपी की कमलेश ढांडा और निर्दलीय अनीता ढुल से है. गुहला में कांग्रेस के देवेंद्र हंस का मुकाबला बीजेपी के कुलवंत राम बाजीगर से है. पुंडरी से कांग्रेस के सुलतान जडौला का मुकाबला बीजेपी के सतपाल जांबा से है.


सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जिले प्रशासन की तरफ से जिले में कुल चार ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा 100 बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी लगाए गए हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए है. हरियाणा पुलिस के जवानों के साथ पैरामिलिट्री की कंपनियां भी तैनात की गई है. 


यह भी पढ़ें: Haryana Election Polling Live: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, CM सैनी, विनेश फोगाट- मनु भाकर ने डाला वोट