Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अपने-अपने हिसाब से दावे और वादे करती नजर आ रही है. इस बीच पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने हरियाणा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 70 सीटों का आंकड़ा पार कर सकती है.


सिरसा में मीडिया से बातचीत में अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा, ''हरियाणा का अभी जिस प्रकार का माहौल है, मुझे को ये लगता है कि आंकड़ा 70 सीटों का भी पार हो सकता है. आप चाहे किसी भी व्यक्ति से पूछिए, चाहे को बाल बनाने वाला हो, जूते बनाने वाला मेरा भाई है, उससे पूछो तो वो कहेंगे कि कांग्रेस आ रही है.'' 






'डबवाली सीट पर अमित सिहाग की होगी जीत'


उन्होंने डबवाली सीट पर अमित सिहाग की जीत का भी दावा किया. उन्होंने कहा, ''डबवाली सीट की बात करें तो यहां कांग्रेस के उम्मीदवार अमित सिहाग बड़ें अंतर से चुनाव जीत रहे हैं क्योंकि आज लोग, नौजवान साथी बहुत ही पढ़े लिखे हैं. वो टीवी देखता है, कार्यवाही देखता है. जिस प्रकार से अमित सिहाग को अवॉर्ड मिला, जिस तरह से उन्होंने दमदार तरीके से विधानसभा में अपनी बात रखी.'' 


लोग चाहते हैं कि नेता रोल मॉडल हो- राजा वडिंग


उन्होंने आगे कहा, ''विधानसभा में विपक्ष का व्यक्ति खड़ा होकर बोल सकता है, लड़ाई कर सकता है. दूसरा ये कर सकता है कि वो किसी के साथ अन्याय न होने दे. इन्होंने वो होने नहीं दिया. ईमानदारी से काम किया और कभी से ऊंची आवाज में बात तक नहीं की. नेता तमीजदार, इज्जतदार, अक्लमंद और पढ़ा-लिखा होना चाहिए.'' 


वडिंग ने ये भी कहा कि लोग आजकर गुंडे बदमाश, चिल्लाने वाले को फालतू में पसंद नहीं करते हैं. वो चाहते हैं कि नेता रोल मॉडल हो जो ठीक तरीके से हमारी बात विधानसभा में रख सके. उनका भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा जी के साथ पारिवारिक संबंध हैं. 


अमरिंदर सिंह राजा वडिंग का AAP पर निशाना


उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी निशान साधा. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, ''पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है. आप देख रहे हैं कि वहां क्या हाल है. तीन साल के अंदर 91 हजार करोड़ का कर्जा ले लिया और कुछ नहीं बनाया. उन्होंने पंजाब में ना एक नया स्कूल और ना ही एक नया अस्पताल बनवाया. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति क्या है. मैं कहना चाहता हूं कि हरियाणा की जनता कोई गलत फैसला ना ले? 


ये भी पढ़ें:


इस्तीफे के बाद अरविंद केजरीवाल की पहली चुनावी रैली, हरियाणा में बढ़ाएंगे AAP कार्यकर्ताओं का जोश