हरियाणा में आंकड़ों का खेल जारी है. शुरुआत में जहां कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ों को पार कर दिया, वहीं ढ़ाई घंटे के भीतर तस्वीर बदल गई और ट्रेंड में बीजेपी बहुमत को पार कर गई है. इस बीच नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. हरियाणा की अंबाला कैंट सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज अपने अंदाज में गाना गाते दिखे.
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 11 बजे तक रुझानों में अनिल विज पीछे हो गए हैं. यहां से कांग्रेस की बागी उम्मीदवार चित्रा सरवारा आगे चल रही हैं. अंबाला सीट पर कुल 16 राउंड की काउंटिंग होनी है. रुझान तीन राउंड की काउंटिंग के मुताबिक हैं.
रुझानों के बीच उन्होंने मोहम्मद रफी का गीत 'मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया' गाकर सुनाया. हाथ में चाय की कप लिए उन्होंने कहा, "मैंने हरियाणा का सबसे ज्यादा ऑर्गेनाइज चुनाव लड़ा है."
इस बीच हरियाणा चुनाव आयोग के नोडल अधिकारी मनीष कुमार लोहान ने कहा, "वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई, पहले पोस्टल बैलेट और फिर सुबह 8:30 बजे EVM की गिनती शुरू हुई. कुछ विधानसभा क्षेत्रों में पहले दौर की मतगणना पूरी हो गई है... हरियाणा में कुल 93 मतगणना केंद्र हैं."
जुलाना में विनेश फोगाट पीछे
हरियाणा के जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पहलवान विनेश फोगाट शुरुआती रुझानों में बढ़त बनाने के बाद अब पिछड़ती दिख रही हैं. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से यह जानकारी मिली. फोगाट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अपने प्रतिद्वंद्वी योगेश कुमार से 3,641 मतों के अंतर से पीछे हैं. शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 48 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस 33 सीट पर आगे है.
Exclusive: हरियाणा के रुझानों में मिली BJP को बढ़त तो क्या कुछ बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा?