Haryana Encounter: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेता हरबिलास सिंह रज्जूमाजरा की हत्या के मामले में एक संदिग्ध को पुलिस ने बुधवार को अंबाला के पास एक मुठभेड़ में मार गिराया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बसपा नेता रज्जूमाजरा को सशस्त्र हमलावरों ने 24 जनवरी की शाम को नारायणगढ़ में गोली मार दी थी जिससे उनकी मौत हो गई. 


पुलिस ने बताया कि रज्जूमाजरा अपने दो दोस्तों-पुनीत और जुगल के साथ अपनी कार में जा रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ. हमले में पुनीत को भी गोली लगी. इस घटना का संदिग्ध सागर बुधवार को यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर मुल्लाना में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. हालांकि अभी इस मामले में और खुलासा होना बाकी है. 


खुफिया जानाकरी के आधार पर कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक हरबिला की हत्या में शामिल शार्प शूटर सागर की खुफिया जानाकरी हरियाणा एसटीएफ को मिली थी. जिसके बाद सागर के खिलाफ यह कार्रवाई की गई. हालांकि शूटर सागर ने पुलिस को देखते ही घबरा गया और प्रशासन पर ही गोली चला दी. लेकिन अंबाला पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सागर पर गोलियां दाग दीं. जिसमें उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस के कई जवान भी घायल हो गए हैं. 


क्या है पूरा मामला?


बता दें कि हरबिलास सिंह अंबाला के नारायणगढ़ में विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. हरबिलास को जिस वक्त गोली मारी गई उस वक्त वह अपने दोस्तों के साथ मौजूद थे. बदमाशों ने इस वारदात शहर के बीचों बीच आहलुवालिया पार्क के पास अंजाम दिया. हालांकि गोली चलते ही हरबिलास और उनके दोस्त इधर-उधर भागे लेकिन हमलावरों ने पहले उनका पीछा किया और फिर बीएसपी नेता पर गोलियों को बौछार कर दी.


इस घटना में बीएसपी नेता हरबिलास सिंह के सीने में पांच गोलियां लगीं, जिससे बाद घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.


ये भी पढ़ें: महाकुंभ में भगदड़ की घटना का असर, सोनीपत होकर प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनें कैंसिल