राज्यसभा में बढ़ीं BJP की सीट तो अनिल विज बोले, 'अब संसद में बिल...'
Haryana News: राज्यसभा की 12 सीटों पर हुए उपचुनाव में हरियाणा समेत 11 सीटों पर बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को जीत मिली है. इसके बाद राज्यसभा में एनडीए की 112 सीटें हो गई हैं.
Haryana News: हरियाणा से राज्यसभा के लिए बीजेपी उम्मीदवार किरण चौधरी ने निर्विरोध जीत हासिल कर ली है. वहीं अब राज्यसभा में बीजेपी की सीटें बढ़ गई हैं. इस बीच प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज का बयान सामने आया है. विज ने कहा कि राज्यसभा में एनडीए मजबूत हुआ है और इससे सदन में बिल पास करवाने में आसानी होगी.
दरअसल, हाल ही में राज्यसभा की 12 सीटों पर हुए उपचुनाव में 11 सीटों पर बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को जीत मिली है. इसके बाद राज्यसभा में एनडीए की 112 सीटें हो गई हैं. अभी वर्तमान में राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा 119 है.
#WATCH | BJP leader and former Haryana minister, Anil Vij says, "It's a matter of happiness that the number of members of the BJP in Rajya Sabha has increased. It'll help in passing the bill from the House."
— ANI (@ANI) August 28, 2024
On Champai Soren joining the BJP, he says, "BJP is a vehicle which is… pic.twitter.com/KPpGUB04PQ
चंपाई सोरेन को लेकर क्या कहा?
वहीं अनिल विज ने झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़ बीजेपी में शामिल होने के फैसले को सराहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसी गाड़ी है जो विकास से स्टेशन पर जा रही है अब जिसे भी विकास के स्टेशन और 2047 के विकसित भारत के स्टेशन पर पहुंचना है उसे बीजेपी की गाड़ी में सीट लेनी ही होगी.
अखिलेश यादव पर भी साधा निशाना
इसके अलावा अनिल विज ने लखनऊ डिविजन के स्टेशनों के नाम बदलने पर आए अखिलेश यादव के रिएक्शन पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, "अखिलेश यादव और उनकी पार्टी आलोचना करने के अलावा कुछ नहीं करते. बंगाल में महिला के साथ इतना बड़ा अपराध हो गया तब ये कुछ नहीं कहते. इंडिया गठबंधन के नेताओं को बंगाल की घटना नजर नहीं आती राहुल गांधी बंगाल पर कुछ नहीं बोलते हैं.
ये भी पढ़ें
चंडीगढ़ में भूपेंद्र हुड्डा का आवास घेरने चले प्रदर्शनकारी, पुलिस ने चलाया वाटर कैनन