Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है. ईडी ने हुड्डा, MGF डेवलपमेंट लिमिटेड, मेसर्स ईमार इंडिया लिमिटेड और अन्य आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कार्रवाई करते हुए 834 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है. जिसको लेकर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि कहा कि जिस आदमी पर केस चल रहा है वो मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहा है.


‘हरियाणा की चाबी इनके पास नहीं जानी चाहिए’
बीजेपी नेता अनिल विज ने पूर्व सीएम हुड्डा पर निशाना साधते हुए आगे लिखा कि उन्होंने सेक्शन 4, सेक्शन 6 लगाकर किसानों को रुलाया है. किसान सस्ते दामों पर अपनी जमीन बेच देते थे और बिल्डर माफिया इसे खरीद लेते थे. ये बहुत बड़ा कांड है जिसमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुछ अधिकारी भी मिले हुए है. किसी भी हाल में हरियाणा की चाबी इनके पास नहीं जानी चाहिए. इनपर पहले से सीबीआई कोर्ट में केस चल रहा है. चुनाव के वक्त एफआईआर दर्ज नहीं हुई है.


ईडी की कार्रवाई पर क्या बोले हुड्डा?
ईडी की कार्रवाई को लेकर जब पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये पुराना केस है, इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है.


कांग्रेस ने हुड्डा-शैलजा-सुरजेवाला पर बोला हमला
वहीं हरियाणा बीजेपी की तरफ से भी कांग्रेस के नेताओं पर हमला बोला है. हरियाणा बीजेपी के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा गया कि कांग्रेस यानी लूट-झूठ-फूट पार्टी. कांग्रेस जब सत्ता में थी तो हुड्डा-शैलजा-सुरजेवाला तीनों ने मिलजुलकर लूट मचाई. कांग्रेस जब विपक्ष में आई तो इन्होंने मिलजुलकर झूठ फैलाया. अब जब कांग्रेस चुनाव में आई है तो तीनों गुटों में फूट पड़ी हुई है. लूट और झूठ पर टिकी कांग्रेस का हश्र टूट और फूट है. अगले डेढ़ महीने में हरियाणा कांग्रेस टूट की कगार पर होगी.


यह भी पढ़ें: Haryana Election 2024: हरियाणा BJP के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, CM नायब सैनी की बताई सीट