Anil Vij On Congress: हरियाणा विधानसभा चुनावों में अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस के आरोपों को चुनाव आयोग से खारिज किए जाने के बाद इस पर सियासत तेज हो गई है. प्रदेश की सरकार में मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को इस मसले को लेकर घेरा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि चुनाव हारने पर ईवीएम (EVM) को दोष देना कांग्रेस का चरित्र है.
अंबाला में मीडिया से बातचीत में मंत्री अनिल विज ने कहा, ''कांग्रेस ने झूठ के आधार पर अपनी शिकायतें दी थीं और यह कांग्रेस का चरित्र भी है कि जब वे हारते हैं तो वे ईवीएम को दोष देते हैं और जब वे जीतते हैं तो उनको ईवीएम की याद नहीं आती है.''
जहां ये हारते हैं वहां ईवीएम को खराब कहते हैं- अनिल विज
उन्होंने आगे कहा, ''अब हरियाणा में भी ये जिन सीटों से हारे हैं, वहां कह रहे हैं कि ईवीएम खराब है. जहां से कांग्रेस के उम्मीदवार जीते हैं, वहां से ये नहीं कहते हैं कि ईवीएम खराब है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि दोबारा लड़ लो. चुनाव आयोग ने उनकी सभी शिकायतों का जवाब दिया है और साथ में उन्होंने ये भी कहा है कि ऐसे मुद्दों को बिना वजह नहीं उठाया जाना चाहिए, इससे माहौल खराब होता है.''
कांग्रेस ने लगाया था चुनाव में धांधली का आरोप
बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को जीत मिली है. कांग्रेस को इस बार यहां जीत की पूरी उम्मीद थी. ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में भी कांग्रेस को जीत मिलने का अनुमान लगाया गया था लेकिन जब चुनाव आयोग की ओर से फाइनल नतीजे घोषित किए गए तो बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान अनियमितता हुई है.
निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया
निर्वाचन आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अनियमितता से संबंधित कांग्रेस के आरोपों को मंगलवार (29 अक्टूबर) को खारिज कर दिया और कहा कि पार्टी पूरे चुनाव नतीजों की विश्वसनीयता के बारे में उसी तरह का संदेह पैदा कर रही है, जैसा उसने पहले किया था. चुनाव आयोग ने इस संबंध में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी भी लिखी और आरोपों को निराधार बताया.
ये भी पढ़ें: