Anil Vij on Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान के बीच बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने बड़ा दावा कर दिया है. मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी की ही सरकार बनेगी और अगले मुख्यमंत्री का चेहरा भी आलाकमान ही चुनेगा. अगर पार्टी उन्हें चाहेगी, तो अब अगली मुलाकात सीएम आवास पर ही होगी.
गौरतलब है कि हरियाणा चुनाव से पहले ही बीजेपी के अन्य दिग्गज नेता यह स्पष्ट कह चुके हैं कि इलेक्शन मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में ही लड़ा जा रहा है और अगर आगे जनता फिर बीजेपी को चुन कर सरकार में लाती है तो नायब सैनी ही सीएम हो सकते हैं. इसके बावजूद अनिल विज लगातार इस उम्मीद में हैं कि पार्टी आलाकमान सीएम पद का नया चेहरा चुन सकता है.
'अंबाला की जनता शांति चाहती है'
सीएम पद पर दावे के अलावा अनिल विज ने अंबाला कैंट की जनता को लेकर भी दावा किया. उन्होंने कहा, "अंबाला की जनता सुख और चैन से रहना चाहती है. यहां पर गुंडागर्दी और कब्जे नहीं करवाना चाहती. शांति का मतलब है कमल के फूल पर बटन दबाना."
किया था हरियाणा की तस्वीर बदलने का दावा
दरअसल, कुछ समय पहले अनिल विज ने ये दावा भी किया था कि अगर वह मुख्यमंत्री चुने जाते हैं तो हरियाणा की तस्वीर बदल देंगे. उन्होंने अपनी वरिष्ठता का हवाला देते हुए सीएम पद के लिए दावेदारी ठोकी थी. उस दौरान उन्होंने कहा था कि वह अंबाला कैंट से 6 बार विधानसभा चुनाव जीते हैं, लेकिन पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा. अब जनता की मांग पर वह मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Haryana Election: 'मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं', मतदान के बीच बबीता फोगाट का बड़ा बयान