'हरियाणा में कांग्रेस अकेले...', AAP का जिक्र कर अनिल विज ने किया बड़ा दावा
Haryana Election 2024: हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि बाहर से सपोर्ट वही लेता है जो कमजोर होता है. कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने वालों की संख्या पूरी नहीं हो रही.
हरियाणा में कांग्रेस और आप के गठबंधन की चर्चा के बीच पू्र्व गृहमंत्री अनिल विज का बयान सामने आया है. अनिल विज ने दावा किया कि कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने में असमर्थ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता बहुत बड़ी बड़ी बाते करते थे कि उनेक पास चुनाव लड़ने वालों की कमी नहीं है. लेकिन अब सच्चाई सामने आ रही है, गठबंधन की बातें चल रही हैं.
अनिल विज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अब शायद उनकी संख्या भी पूरी नहीं हो रही होगी. बाहर से सपोर्ट वही लेता है जो कमजोर होता है. कांग्रेस में अपने दम पर हरियाणा में चुनाव लड़ने का दम नहीं है. इसलिए अब आम आदमी पार्टी के साथ 'गलबहियां' हो रही है.
इस बीच हिसार के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि हरियाणा में जो जमीनी हालात हैं, उसमें कांग्रेस को किसी गठबंधन की जरूरत नहीं है. फिर भी हाईकमान की अगर ऐसी सोच है तो सभी को मान्य होगी. राष्ट्रीय परिपेक्ष में पार्टी कोई फैसला करती है तो यह केन्द्रीय लीडरशिप का काम है.
बीजेपी पर हमला बोलते हुए बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि जिस पार्टी ने 10 साल राज कर लिया हो उसको आज उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं. बीजेपी एक ऐसी पार्टी से (जेजेपी) उम्मीदवार ला रही है जिसका खुद का वजूद खत्म हो गया है. यह अपने आप में दर्शा रहा है कि बीजेपी की प्रदेश में असली स्थिति क्या है.
सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी चाहते हैं कि कांग्रेस और आप के बीच हरियाणा में गठबंधन हो. अगर ऐसा होता है तो ये पहली बार होगा कि किसी राज्य के चुनाव में आप और कांग्रेस साथ आएंगे. लोकसभा चुनाव में दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था.
कांग्रेस में जाएंगे हरियाणा के मंत्री रणजीत सिंह चौटाला? साफ किया रुख