Anil Vij On Farmers Protest: पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर से आंदोलनकारी किसानों का एक जत्था आज (शुक्रवार, 6 दिसंबर) दिल्ली के लिए रवाना होगा. प्रशासन उन्हें रोकने के लिए मुस्तैद है. इस बीच हरियाणा सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने कहा कि किसान इजाजत लेकर दिल्ली जाएं, तो जाने दिया जाएगा. किसान को दिल्ली में बैठने के लिए इजाजत लेना चाहिए.


विज ने कहा, ''एक साल से आम आदमी पार्टी की सरकार ने किसान को धरना पर बैठाये रखा है.''


किसानों ने ऐलान किया है कि पंजाब और हरियाणा सीमा के शंभू बॉर्डर से 101 किसानों का एक जत्था शुक्रवार को दोपहर एक बजे दिल्ली के लिए पैदल मार्च शुरू करेगा. ये किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी मांग रहे हैं. इसी के मद्देनजर हरियाणा की सीमा पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.


धारा 163 लागू


अंबाला जिला प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 लागू की है. आदेश के अनुसार, अगले आदेश तक पैदल, वाहन या अन्य साधनों से किसी भी प्रकार का मार्च निकालने पर रोक लगा दी गई है.


इस बीच, अंबाला प्रशासन ने जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को शुक्रवार को बंद करने का आदेश दिया है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर शंभू बॉर्डर बिंदु - राजपुरा (पंजाब)-अंबाला (हरियाणा) पर पहले से ही कई लेयर्स में बैरिकेड्स लगाए गए हैं. शंभू बॉर्डर पर पानी की बौछारें करने की भी व्यवस्था की गई है.


बता दें कि दिल्ली की ओर मार्च करने से रोके जाने के बाद से ये किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. 


दिल्ली पुलिस अलर्ट


किसानों के दिल्ली कूच करने को लेकर पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है. दिल्ली पुलिस ने भी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. पुलिस के द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग की वजह से वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है.


किसानों की मांगों को भूपेंद्र हुड्डा ने ठहराया सही, कहा- 'सबको बात रखने का पूरा हक'