Haryana Assembly Election 2024 Date Change: चुनाव आयोग ने हरियाणा में वोटिंग की तारीख बढ़ा दी है. अब 1 अक्टूबर की जगह हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होगा, जिसको लेकर प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस के आरोपों पर प्रदेश के पूर्व गृह और स्वास्थ मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी की भारत के प्रजातंत्र में प्रतिबद्धता और लोग अधिक से अधिक मतदान कर सकें ऐसे अवसर प्रदान करने के लिए है, कांग्रेस का ये बोलना दिखाता है कि ये भाग रहे हैं. 


अनिल विज ने आगे कहा, "अगर आपको (कांग्रेस) ये तरीके नहीं पसंद तो वोट डालने मत जाना, घर बैठो. जिनको पसंद है उनको डालने दो."



‘तारीख लोगों के हित में बढ़ाई गई’
वहीं पूर्व गृह मंत्री विज से जब पूछा गया कि कांग्रेस की तरफ से कहा जा रहा है कि बीजेपी हर चुनाव में धांधली करती है. शायद धांधली करने के लिए उनके (भाजपा) पास पर्याप्त समय नहीं होगा इसलिए तारीख बढ़ाई गई है. इसपर अनिल विज ने कहा, "तारीख आगे बढ़ाने से क्या धांधली होगी? तारीख लोगों के हित में बढ़ाई गई है, हम लोगों के हित में सोचते हैं."


चुनाव की तारीख बदलने पर क्या बोली थी कांग्रेस?
हरियाणा में वोटिंग की तारीख बदलने पर सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा की प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कहा था कि बीजेपी ये पहले से ही कोशिश कर रही थी, क्योंकि वो घबराई हुई है. यह निर्णय बीजेपी की घबराहट की ही निशानी है लेकिन जब आप जनता में जनाधार खो देते हैं तो आप कुछ भी कर लें उससे फर्क नहीं पड़ता है.


उन्होंने कहा, "यह बीजेपी की कमजोरी बताता है, जो 10 साल की लंबी रेस नहीं जीत पाए वो 5 दिनों में क्या कर लेंगे? कांग्रेस के सिपाही जमीन पर टिके हुए हैं. 90 की 90 सीटों पर हमारी नजर है, हम हर सीट को जीतने की कोशिश करेंगे."


यह भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी झूठ की स्क्रिप्ट लिखते हैं और उनके नेता...’, हरियाणा CM नायब सिंह सैनी का बड़ा हमला