Haryana Exit Poll Result 2024: हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर शनिवार (5 अक्टबूर) को वोटिंग हो चुकी है. अब मंगलवार 8 अक्टूबर को आने वाले नतीजों का इंतजार है, लेकिन उससे पहले तमाम न्यूज चैनलों और सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल के नतीजों ने हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया गया है.


इसपर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, "एग्जिट पोल की पोल पहले भी खुल चुकी है, ग्राउंड पर ऐसी स्थिति नहीं है. हम भी अपनी सारी रिपोर्ट एकत्रित कर रहे हैं, दोपहर तक सारी रिपोर्ट आ जाएगी."



‘कांग्रेस के प्रति लोगों का आकर्षण कम हुआ’
बीजेपी नेता ने कहा, "मतदान प्रतिशत को देखें तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हल्के में पांच प्रतिशत कम मतदान हुआ, मेरे हल्के में तीन प्रतिशत मतदान बढ़ा है. इसका मतलब कांग्रेस के प्रति लोगों का आकर्षण कम हुआ है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा जिनको मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश किया जा रहा है उनके हल्के में पांच प्रतिशत मतदान गिरा है, ये आंकड़ों की बात है जबकि मेरे हल्के में मतदान बढ़ा है. इसका मतलब लोग भारतीय जनता पार्टी को पसंद कर रहे हैं. हम अपनी सारी रिपोर्ट इकट्ठा कर रहे हैं, उसके आंतरिक सर्वेक्षण के बाद बात करेंगे."


‘अभी कोई दावे महत्व नहीं रखते’
वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 65 सीटें जीतने के दावे पर अनिल विज ने कहा कि अभी कोई दावे महत्व नहीं रखते, सारी बातें 8 अक्टूबर को होंगी. वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि हम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, इस सवाल के जवाब पर अनिल विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी नाम की चीज कहीं नहीं है. चुनाव के दौरान उनकी कहीं मौजूदगी पता नहीं लगी है. जमानत जब्त वाला उम्मीदवार भी कहता है कि मैं एक नंबर पर आऊंगा, ये तो चुनाव का सिद्धांत है. 


वहीं इससे पहले शनिवार को जब अनिल विज से एग्जिट पोल के आकंड़ों पर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा कि' एग्जिट पोल की पोल पहले भी खुल चुकी है. एग्जिट पोल गलत साबित होगा और 8 अक्टूबर को बीजेपी सरकार बनाएगी.


यह भी पढ़ें: Exit Poll 2024: हरियाणा एग्जिट पोल में BJP को झटके के बीच नेताओं की आई प्रतिक्रिया, जानिए किसने क्या कहा?