आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. इससे राज्य की सियासत में उबाल आ गया है. दोनों दल गठबंधन की बातचीत की मेज पर तो आए लेकिन किसी नतीजे तक नहीं पहुंचे. आप ने 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए. जिन 20 सीटों पर आप ने उम्मीदवारों की घोषणा की उसमें से 11 पर कांग्रेस पहले ही कैंडिडेट दे चुकी थी. इस तरह से हरियाणा में दोनों दलों में गठबंधन नहीं हो पाया.


अब इस पर बीजेपी ने कांग्रेस पर चुटकी ली है. हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री और सीनियर नेता अनिल विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पहले तो एक दूसरे से मिलकर लड़ना चाह रहे थे. लेकिन आज पता लगा कि आप ने कांग्रेस पार्टी को ठेंगा दिखा दिया है और उन्होंने अपनी लिस्ट जारी कर दी.






वहीं हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी में भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भी भ्रष्टाचार के दलदल से फंसी हुई है. कांग्रेस भी भ्रष्टाचार की दलदल में है. दोनों पार्टियां न तो प्रदेश का भला कर सकती हैं और न देश का भला कर सकती हैं.


सीएम सैनी ने आप पर निशाना साधते हुए कहा, "ये आम आदमी की पार्टी नहीं अकेले आदमी की पार्टी है. भ्रष्टाचार के अंदर ये जेलों में पड़े हैं. जेलों के अंदर कोई आ रहा है, कोई जा रहा है." उन्होंने आगे कहा, "यही हालात कांग्रेस की है. ये भ्रष्टाचार को गति से बढ़ाने वाले लोग हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी देश और प्रदेश के अंदर विकास को गति देती है."


वहीं आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के बाद कहा कि हमारा मकसद बीजेपी के दस सालों  के कुशासन को उखाड़ फेंकना है. आप की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि पार्टी राज्य में सरकार बनाने के लिए लड़ाई लड़ रही है. उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी आज शाम तक जारी हो सकती है.


इसके साथ ही उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी इस देश की और राज्य की व्यवस्था बदलने की लड़ाई लड़ रही है. हमने एक समय सीमा तक इंतजार किया, लेकिन अब चुनाव में समय नहीं बचा है. हमारी तैयारी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की है. जल्द ही हम और सूची जारी करेंगे. पार्टी हाईकमान आगे जो निर्देश देगा, उसके अनुसार हम चुनाव प्रचार में आगे बढ़ेगे. गठबंधन से जुड़ा हुआ विषय पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का है.


हरियाणा में BJP को एक और झटका, चौधरी देवीलाल को हराने वाले पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह का इस्तीफा