Haryana News: हरियाणा के मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा कि बीजेपी संगठनात्मक पार्टी है. यहां चीजें नीचे से लेकर ऊपर तक तय होती हैं जबकि कांग्रेस एक ढांचाहीन और खानदानी पार्टी है. जहां उनका हेड तो एक ही रहता है. हमारे यहां जनता चुनती है.
अनिल विज ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, ''बीजेपी संगठनात्मक पार्टी है और हमारी पार्टी में जो आंतरिक लोकतंत्र है उसको मजबूत बनाया जाता है. हर छह साल के बाद हमारी नई सदस्यता होती है. हर तीन साल के बाद हमारे चुनाव होते हैं. यह सिर्फ बीजेपी में ही होता है. कांग्रेस का तो आप देख ही रहे हैं कि कोई ढांचा ही नहीं बना हुआ है ढांचाविहीन पार्टी है.''
कांग्रेस खानदानी पार्टी - अनिल विज
मंत्री अनिल विज ने कहा, ''और बाकी पार्टियों में भी चुनाव नहीं होते. ऊपर के आदमी तय हैं. हमारा तो नीचे से पहले बूथ का होगा, फिर वार्ड का होगा फिर मंडल का होगा. फिर जिले का होगा फिर प्रदेश और फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनेंगे. बाकी पार्टियों में ऊपर से नीचे आते हैं. ऊपर का तो तय है कि खानदानी परिवार रहेंगे. कांग्रेस का तय है कि नेहरू-इंदिरा गांधी परिवार से कोई ना कोई रहेगा. और भी जो खानदानी पार्टियां हैं उनका तो हेड रहता ही एक है. हमारे नीचे से जनता चुनती है और वो पद बांटते हैं जैसे कंपनी-एजेंसियां बांटती हैं.''
मनमोहन सिंह के स्मारक मामले में यह बोले विज
दिवंगत पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के स्मारक के मुद्दे पर अनिल विज ने कांग्रेस पर उठाया सवाल और कहा, ''कांग्रेस तो मनमोहन सिंह का राजनीतिक मुद्दा बनाना चाहती है. उनके स्वर्ग सिधारने से कोई मतलब नहीं था. वो तो राजनीतिक मुद्दा बनाना चाहते थे. इसलिए वो बार-बार उनका स्मारक बनाने की बात कर रहे थे. उनको लगता था बीजेपी मानेगी नहीं और हमारे लिए बहुत अच्छा मौका है. उनकी सोच ऐसी है. मनमोनह सिंह के रहते हुए कांग्रेस ने सम्मान नहीं दिया.''
आगे राहुल गांधी पर हमला करते हुए अनिल विज ने कहा, '' यही राहुल गांधी हैं जिन्होंने उनके द्वारा पारित प्रस्ताव मीडिया के सामने फाड़ दिया था. अब भी सारा देश शोक मना रहा है और वह नववर्ष मनाने के लिए वियतनाम चले गए हैं. कितनी श्रद्धा है, यह देख कर पता चल रहा है.''
ये भी पढ़ें- नए साल पर हुड़दंग किया तो खैर नहीं! गुरुग्राम में इन इलाकों पर पुलिस की रहेगी विशेष निगरानी