Anil Vij On Kumari Selja: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है. अंबाला कैंट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में स्थिति बिल्कुल साफ है, बीजेपी हरियाणा में अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है.


उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ''जब चुनाव शुरू हुए थे, तब इनके (कांग्रेस) हाईकमान ने कहा था कि वे किसी को भी मुख्यमंत्री बना देंगे, लेकिन अब वे हर दिन एक नया नाम पेश करते हैं...क्योंकि वे घबराए हुए हैं.''


जातिवादी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं- कुमारी सैलजा


अनिल विज ने कहा, ''कुमारी सैलजा केवल वहां प्रचार करने गईं जहां से उनका उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है, लेकिन उन्होंने हिसार में मंच साझा नहीं किया. उनकी लड़ाई जारी है. कुमारी सैलजा के खिलाफ की गई जातिवादी टिप्पणी को कोई बर्दाश्त नहीं करेगा.''


कुमारी सैलजा ने क्या कहा?


कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा टिकट बंटवारे में भूपेंद्र सिंह हुड्डा खेमे को प्रमुखता मिलने से पिछले दिनों नाराज हो गईंं थी. इसके बाद आलाकमान की तरफ से आश्वासन मिलने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सैलजा करीब दो सप्ताह के बाद बृहस्पतिवार को चुनाव प्रचार में उतरीं. वह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ करनाल के असंध में चुनावी मंच पर नजर आईं. उस मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भान भी थे.   


सैलजा ने उनकी नाराजगी की अटकलों को लेकर बीजेपी के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं हैं. वो कांग्रेस की तरफ देखते हैं कि उन्हें मुद्दा मिले. कांग्रेस उनको मुद्दा देने वाली नहीं है. उन्हें 10 साल के कुशासन का जवाब देना है. रही बात मेरी, तो मैं कांग्रेस से कभी दूर नहीं थी और कभी हो भी नहीं सकती हूं’’


सीएम पद पर बयान


मुख्यमंत्री पद के लिए उनकी दावेदारी के बारे में पूछे जाने पर सैलजा ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री का फैसला हमेशा आलाकमान करता है. नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होती है जिसमें एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया जाता है कि मुख्यमंत्री चुनने के लिए आलाकमान अधिकृत है. अंतिम फैसला आलाकमान का होता है. मुख्यमंत्री का फैसला सबको स्वीकार्य होगा.''


हरियाणा की महिला पहलवानों को विनेश फोगाट से है ये खास उम्मीद, देख रहीं नए सपने! कहा- 'बनें खेल मंत्री'