CM केजरीवाल की जमानत पर अनिल विज बोले, 'वो हरियाणा आएं, लोग देखना चाहते हैं कि...'
Anil Vij News: अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस के धड़ों ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपने-अपने उम्मीदवार बनाए हैं. साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल की जमानत पर भी बयान दिया.
![CM केजरीवाल की जमानत पर अनिल विज बोले, 'वो हरियाणा आएं, लोग देखना चाहते हैं कि...' Anil Vij Target Arvind Kejriwal on Bail AAP Congress Bhupinder Hooda Rahul Gandhi Ambala Cantt In Haryana Assembly Elections 2024 CM केजरीवाल की जमानत पर अनिल विज बोले, 'वो हरियाणा आएं, लोग देखना चाहते हैं कि...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/13/227e9e1e8b5517e06a285bec9818f9f71726220071525304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने गुरुवार (12 सितंबर) तक अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. वहीं अब सभी पूरी तरह से प्रचार में जुट गए हैं. इस बीच हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री और अंबाला कैंट से बीजेपी के उम्मीदवार अनिल विज ने कांग्रेस को लेकर बड़ा दावा किया है. साथ ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर भी बयान दिया है.
कांग्रेस को लेकर बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने कहा, "ये (कांग्रेस) धड़ों का समूह है और हर धड़े ने अपने-अपने आदमी खड़े किए हैं. हमारे मुकाबले में कोई भी आए. मैंने यहां तक कहा था कि चाहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा आकर चुनाव लड़ लें या राहुल गांधी आकर लड़ लें, उन्हें अपनी हैसियत पता चल जाएगी. हमारी जनता सब जानती है."
#WATCH हरियाणा: अंबाला छावनी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने कहा, "ये(कांग्रेस) धड़ों का समूह है और हर धड़े ने अपने-अपने आदमी खड़े किए हैं... हमारे मुकाबले में कोई भी आए। मैंने यहां तक कहा था कि चाहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा आकर चुनाव लड़ लें या राहुल गांधी आकर लड़ लें।… pic.twitter.com/uSMkJovtMk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2024
अरविंद केजरीवाल की जमानत पर क्या कहा?
वहीं अरविंद केजरीवाल की जमानत पर उन्होंने कहा, "जमानत मिलना दोषमुक्त होना नहीं है. उन्हें शर्तों के साथ जमानत मिली है. बंदिशें अब भी उनके साथ हैं, बस पहले वे जेल में थे और अब वे जेल में नहीं है. अरविंद केजरीवाल हरियाणा में आएं. लोग उन्हें देखना चाहते हैं, जिसने इतने अपराध किए हैं."
अंबाला में त्रिकोणी मुकाबला
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में अंबाला कैंट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज के सामने कांग्रेस ने परिमल परी को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं यहां से आम आदमी पार्टी ने राजविंदर कौर को टिकट दिया है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)