Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने गुरुवार (12 सितंबर) तक अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. वहीं अब सभी पूरी तरह से प्रचार में जुट गए हैं. इस बीच हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री और अंबाला कैंट से बीजेपी के उम्मीदवार अनिल विज ने कांग्रेस को लेकर बड़ा दावा किया है. साथ ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर भी बयान दिया है.


कांग्रेस को लेकर बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने कहा, "ये (कांग्रेस) धड़ों का समूह है और हर धड़े ने अपने-अपने आदमी खड़े किए हैं. हमारे मुकाबले में कोई भी आए. मैंने यहां तक कहा था कि चाहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा आकर चुनाव लड़ लें या राहुल गांधी आकर लड़ लें, उन्हें अपनी हैसियत पता चल जाएगी. हमारी जनता सब जानती है."


 






अरविंद केजरीवाल की जमानत पर क्या कहा?
वहीं अरविंद केजरीवाल की जमानत पर उन्होंने कहा, "जमानत मिलना दोषमुक्त होना नहीं है. उन्हें शर्तों के साथ जमानत मिली है. बंदिशें अब भी उनके साथ हैं, बस पहले वे जेल में थे और अब वे जेल में नहीं है. अरविंद केजरीवाल हरियाणा में आएं. लोग उन्हें देखना चाहते हैं, जिसने इतने अपराध किए हैं."


अंबाला में त्रिकोणी मुकाबला
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में अंबाला कैंट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज के सामने कांग्रेस ने परिमल परी को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं यहां से आम आदमी पार्टी ने राजविंदर कौर को टिकट दिया है.


ये भी पढ़ें


Haryana Election: कांग्रेस की आखिरी लिस्ट के बाद फूटा गुस्सा, टिकट न मिलने पर इन नेताओं ने निर्दलीय ठोकी ताल