Anil Vij on Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के किसानों के समर्थन वाले बयान पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "उन्हें यह बात बहुत देर से समझ में आई है. कांग्रेस ने 50-60 साल तक राज किया, उन्होंने किसानों के लिए क्या किया? आज किसान ऐसी हालत में क्यों हैं? इसके लिए कौन जिम्मेदार है?"
मंत्री अनिल विज ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "लगभग 50-60 साल तक कांग्रेस ने राज किया है. उन्होंने किसानों के लिए क्या किया? क्यूं किसानों की आज ऐसी स्थिति है. इसके लिए कौन जिम्मेदार है? ये लोग बताए कि कांग्रेस ने किसानों के लिए ये किया था और बीजेपी ने छीन लिया है. बीजेपी तो दे रही है. बीजेपी ने तो हरियाणा में सारी फसलों का एमएसपी दे दिया, कांग्रेस तो नहीं दे पाई, जबकि उनकी सरकार भी यहां पर थी."
सिर्फ भाषणों ने पेट नहीं भरता- अनिल विज
उन्होंने कहा, "सिर्फ भाषणों ने पेट नहीं भरता है. पेट भरने के लिए कुछ न कुछ करना पड़ता है. हमने बिना उनके कहे ही हरियाणा में 24 फसलों पर एमएसपी दे दिया. वास्तविकता तो ये है कि जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है. प्रजातंत्र में जनता के फैसले को सर माथे पर लगाना चाहिए. राहुल गांधी का देश में नई-नई बातों से अस्थिरता पैदा करना काम हो गया है." बता दें एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली की ओर कूच करने के लिए किसान पंजाब-हरियाणा सीमा पर डटे हुए हैं.