Haryana News: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जमानत मिलने का स्वागत करते हुए कहा कि लोकतंत्र का चीरहरण करके अरविंद केजरीवाल को गलत तरीके से जेल में डाला गया. उन्होंने कहा कि हमारे आपस में राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि लोकतंत्र को बुलडोजर से कुचला जाए.


सुरजेवाला ने आगे कहा, '' सुप्रीम कोर्ट और न्यायापालिका ने कहा कि यह कस्टडी गलत है. दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. कभी हेमंत सोरेन जी को अंदर डाल दिया कभी सिद्धारमैया पर मुकदमा किया. कभी बंगाल की सीएम पर हमला बोल दिया. बीजेपी ने लोकतंत्र को कुचलकर चुन हुए मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला है. जिस बुलडोजर से बीजेपी लोकतंत्र को कुचलना चाहती थी न्यायपालिका ने उसे कुचल दिया.''







आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. उन्हें पहले ईडी के मामले में जमानत मिल गई थी और आज उन्हें सीबीआई के केस में जमानत मिल गई है और वह जल्द ही तिहाड़ से बाहर आ जाएंगे. हरियाणा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने से पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी जोश है. और यह आप के लिए बड़ी राहत की भी बात है. 


हरियाणा में नामांकन का शोर थमने के बाद चुनाव-प्रचार का शोर तेज हो गया. कैथल अपने बेटे के लिए रणदीप सिंह हुड्डा प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि  प्रदेश मनरेगा मेट और मनरेगा कामगारों ने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में हरियाणा की 90 की 90 सीटों पर कांग्रेस का समर्थन करने का ऐलान किया. सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आई तो शहरों में भी मनरेगा मजदूरी शुरू होगी. बीजेपी ने मनरेगा मजदूरों का 60 हजार करोड़ रुपए का बजट काटा.


ये भी पढ़ें- BJP के बागी कर्ण देव कंबोज कांग्रेस में शामिल, हाथ मिलाकर हुड्डा ने दिया दिया बड़ा संकेत