Haryana News: हरियाणा में चुनावी रैली के दौरान आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने लोकसभा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के बयान पर निशाना साधा. केजरीवाल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि ऐसा बटन दबाना कि खट्टर 'नकली खट्टर' लगे और इन्हें तीनों क़ानून फिर याद ना आए. 


दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने रोहतक में रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''एक वॉर्निंग देना चाहता हूं किसान आंदोलन हुआ था. आपके घर से कोई ना कोई आया था दिल्ली के बॉर्डर पर, 13 महीने मैंने दिल्ली के सीएम रहते हुए आपकी सेवा की थी. पानी भेजा, जल बोर्ड के टैंकर भेजे, खाना-पीना भेजा. जो हो सकता था मैंने किया.''


केजरीवाल ने आगे कहा, ''जब मोदी जी को लगा कि वह चुनाव हार जाएंगे तो उन्होंने तीनों कानून वापस ले लिए. लेकिन खतरे की घंटी बज रही है. उनकी नियत खराब है. बीजेपी की एक बहुत बड़ी नेता कंगना रनौत ने मांग की है कि तीनों कानून वापस लाए जाएं. यह दिखाता है कि उनकी क्या मंशा है. वह तीनों कानून वापस लाना चाहते हैं.''






एक मौका हरियाणा में भी दें- केजरीवाल
आप नेता ने कहा, ''आज आपके बेटे की दिल्ली और पंजाब में सरकार है, बीच में हरियाणा पड़ता है. अपने बेटे को हरियाणा में भी तो मौका दे दो. इन बदमाशों ने मुझे जेल में डाल दिया था. मैं काम करके आया हूं इसलिए वोट मांग रहा हूं, देश के लिए जीता हूं देश के लिए मरता हूं. आज मैं मोदी से टकरा रहा हूं क्योंकि दिल्ली के बुजुर्गों का आशीर्वाद मेरे साथ है.''


ये भी पढ़ें- हरियाणा: BSP-INLD गठबंधन जीता तो CM कौन? मायावती ने कर दिया ऐलान