Arvind Kejriwal Speech: दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार हरियाणा पहुंचे आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यमुनानगर में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में जो भी सरकार बनेगी, AAP के समर्थन के बिना नहीं बनेगी.


सीएम केजरीवाल ने कहा, ''आम आदमी पार्टी को इतनी सीटें मिल रही है, आने के बाद हमने हिसाब लगाया, इतनी सीटें आ रही हैं कि आप के समर्थन के बिना यहां सरकार नहीं बनेगी.''


बीजेपी पर निशाना


यमुनानगर के जगाधरी में रोड शो के दौरान केजरीवाल ने कहा, ''आदर्श पाल (आप उम्मीदवार) हैं, आपके साथ रहते हैं. सुख दुःख में साथ रहते हैं. दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री हैं, पूरे हरियाणा में बुरा हाल किया हुआ है. पिछले दस साल में कवंर पाल ने जगाधरी में कुछ भी नहीं किया है. बीजेपी ने नशा और बेरोजगारी के अलावा कुछ भी नहीं किया. आप को एक बार मौका दें, दिल्ली जैसी शिक्षा व्यवस्था हरियाणा में कर देंगे.''






जगाधरी के बाद अरविंद केजरीवाल डबवाली, रानिया, भिवानी, मेहम, पूंडरी, कलायत, रेवाड़ी, दादरी, असंध, बल्लभगढ़ और बादरा में भी चुनाव प्रचार करेंगे. आम आदमी पार्टी (आप) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.


जेल में यातना दी- अरविंद केजरीवाल


अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''इन्होंने मुझे झूठा फर्जी केस में जेल में डाल दिया, पांच महीने जेल में रहा. सीधा जेल से आपके बीच आ रहा हूं. इन्होंने (बीजेपी) जेल में मुझे तोड़ने की कोशिश की. यातनाएं दी, इनकी कोशिश थी कि मुझे झुका दो. कई दिनों तक दवाईयां बंद कर दी. लेकिन इन्हें नहीं पता था कि मैं हरियाणा का हूं. तुम किसी को भी तोड़ सकते हो हरियाणा वाले को नहीं. हरियाणा के लोग इनसे बदला लेंगे. हरियाणा बदलाव चाह रहा है. गांव वाले लोग इन्हें घुसने नहीं दे रहे हैं.''


आप के संयोजक ने कहा कि मैं अग्निपरीक्षा दूंगा. मैंने दिल्ली की जनता से कहा कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं. दिल्ली की जनता कहेगी मैं ईमानदार हूं तभी मैं दिल्ली के सीएम की कुर्सी पर बैठूंगा.


हरियाणा कांग्रेस में टेंशन! कुमारी सैलजा हुईं नाराज, BJP ने बनाया बड़ा मुद्दा