Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल शुक्रवार से हरियाणा में चुनावी प्रचार की कमान संभालेंगे.


दरअसल, दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल पहली बार जनता के बीच जाएंगे. शुक्रवार को शाम चार बजे हरियाणा के जगाधरी में केजरीवाल रोड शो करेंगे. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल जगाधरी के बाद डबवाली, रानिया, भिवानी, मेहम, पूंडरी, कलायत, रेवाड़ी, दादरी, असंध, बल्लभगढ़ और बादरा में भी चुनाव प्रचार करेंगे.


 






 


'पूरी ताकत से मैदान में उतरेंगे'
वहीं आम आदमी पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा, "हम पूरी ताकत से हरियाणा में चुनाव जीतने के लिए मैदान में उतरे हैं. हम जनता के मुद्दों के साथ जनता के बीच जाएंगे और जनता हमें आशीर्वाद देगी. हम सभी विधानसभा सीटों पर अच्छे सरकारी स्कूल और अस्पताल, किसानों, जवानों और युवाओं को न्याय दिलाने के मुद्दे के साथ चुनाव लड़ रहे हैं."


'हम किसी का वोट काटने नहीं आए'
संदीप पाठक ने आगे कहा, "हम छोटी राजनीति करने नहीं आए हैं. हमारा मकसद किसी पार्टी को नीचा दिखाना या किसी का वोट काटना नहीं है. हम जीतने के लिए मैदान में जाते हैं. ईश्वर ने हमें जितनी भी शक्ति दी है उस शक्ति के साथ मैदान में उतरेंगे अब जो सामने आएगा उसका वोट कटेगा. जनता को जिसपर भी विश्वास होगा जनता उसे वोट देगी. हमें बस अपना धर्म निभाना है."


ये भी पढ़ें


हरियाणा में बढ़ा कांग्रेस का कुनबा, मनोहर लाल खट्टर के भतीजे रमित खट्टर ने थामा 'हाथ'