गौरक्षकों ने मारी आर्यन मिश्रा को गोली तो भड़के असदुद्दीन ओवैसी, 'CM नायब सैनी ने अपने सरकार की...'
Aryan Mishra Murder: एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आर्यन मिश्रा की हत्या को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि आर्यन, साबिर, नसीर और जुनैद की मौत के जिम्मेदार बीजेपी सरकार भी है.
Aryan Mishra Murder Case: हरियाणा में बीते दिनों गौ तस्कर समझकर एक 12वीं के छात्र की हत्या कर दी गई. अब इसपर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की प्रतिक्रिया सामने आई है. ओवैसी ने मामले को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस मौत की जिम्मेदार हरियाणा की बीजेपी सरकार भी है.
असदुद्दीन ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, "12वीं में पढ़ने वाले आर्यन मिश्रा को मुसलमान समझकर गौ-रक्षकों ने गोली मार कर कत्ल कर दिया. कुछ ही दिन पहले सीएम नायब सिंह सैनी ने अपने सरकार की नीति साफ कर दी थी. उन्होंने कहा था कि गौ रक्षा के नाम पर हो रहे आतंक को कौन रोक सकता था. आर्यन, साबिर, नसीर और जुनैद की मौत के जिम्मेदार हरियाणा की बीजेपी सरकार भी है."
हरियाणा में बारवी में पढ़ने वाले आर्यन मिश्रा को मुसलमान समझ कर गौ-रक्षकों ने गोली मार कर क़त्ल कर दिया।कुछ ही दिन पहले @NayabSainiBJP ने अपने सरकार की नीति साफ़ कर दी थी, उन्होंने कहा था के गौ रक्षा के नाम पर हो रहे आतंक को कौन रोक सकता था। आर्यन, साबिर, नसीर और जुनैद की मौत के…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) September 3, 2024
कांग्रेस ने BJP सरकार को घेरा
वहीं इस घटना को लेकर कांग्रेस ने भी हरियाणा सरकार को घेरा है. कांग्रेस सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक पर लिखा, "हरियाणा के फरीदाबाद में आर्यन मिश्रा दोस्तों के साथ शाम को घूमने निकला. रास्ते में गौरक्षकों ने गौतस्करी के शक में आर्यन की गोली मारकर हत्या कर दी. ये हरियाणा में BJP सरकार के 10 साल का रिपोर्ट कार्ड है. जहां दिनदहाड़े सड़कों पर लोगों की हत्या की जा रही है."
कांग्रेस ने आगे लिखा कि "यहां अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं, उनके मन में न सरकार का कोई डर है, न कानून का कोई खौफ है. सच है, BJP की डबल इंजन सरकार ने हरियाणा को 'क्राइम कैपिटल' बनाकर आम लोगों की जिंदगी तबाह कर दी है."
हरियाणा के फरीदाबाद में आर्यन मिश्रा दोस्तों के साथ शाम को घूमने निकला।
— Congress (@INCIndia) September 3, 2024
रास्ते में गौरक्षकों ने गौतस्करी के शक में आर्यन की गोली मारकर हत्या कर दी।
ये हरियाणा में BJP सरकार के 10 साल का रिपोर्ट कार्ड है 👇🏼
जहां दिनदहाड़े सड़कों पर लोगों की हत्या की जा रही है।
यहां अपराधी… pic.twitter.com/J0bCJVDtgo
बता दें पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 23 अगस्त की रात गौ तस्कर समझकर आर्यन और कार में बैठे उसके मकान मालिक का हाईवे पर करीब 20 किलोमीटर तक पीछा किया और गोली मार दी थी. आरोपियों की पहचान अनिल कौशिक, वरूण, कृष्ण, सौरव और आदेश के रूप में हुई है.