‘पार्टी में भी बोझ बने हुए थे…’ अशोक तंवर के कांग्रेस में शामिल होने पर बोली BJP
Haryana Assembly Election 2024: अशोक तंवर ने करीब पांच साल बाद कांग्रेस में वापसी कर ली है. 5 सालों में उन्होंने 4 पार्टियां बदली लीं, जिसको लेकर वे बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं,
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी को बड़ा झटका लगा. पूर्व सांसद अशोक तंवर ने कांग्रेस में वापसी कर ली. महेंद्रगढ़ में एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने उन्हें पार्टी में शामिल किया, जिसको लेकर बीजेपी लगातार अशोक तंवर पर निशाना साध रही है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "वे (अशोक तंवर) बीजेपी में भी बोझ बने हुए थे. सीटिंग सांसद सुनीता दुग्गल का टिकट काटकर उन्हें टिकट दिया गया था, जबकि वो लाखों वोटों से भी जीती थी. अच्छा सिला दिया उन्होंने हमारे प्यार का."
शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा, "अशोक तंवर को कांग्रेस में जाने पर क्या फायदा? वहां जाकर भी उन्हें कुछ नहीं मिलेगा. जो लोग ज्यादा दल बदलते हैं उन्हें ज्यादा दिक्कत होती है."
5 साल में अशोक तंवर ने 4 पार्टियां बदलीं
अशोक तंवर ने करीब पांच साल पहले पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मतभेद के बाद कांग्रेस छोड़ी थी. इसके बाद उन्होंने अपना भारत मोर्चा नाम से पार्टी बनाई. इसके बाद 23 नवंबर 2021 को वे ममता बनर्जी की टीएमसी पार्टी में शामिल हो गए. कुछ महीनों बाद ही उनका टीएमसी से मोह भंग हो गया और वे 4 अप्रैल 2022 को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए.
लेकिन इस साल लोकसभा चुनाव से पहले अशोक तंवर 20 जनवरी 2024 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. बीजेपी ने उन्हें सिरसा लोकसभा सीट से मैदान में भी उतारा लेकिन कुमारी सैलजा के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा. कुमारी सैलजा ने तंवर को 2,68,497 वोटों से हराया.
हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कल 3 अक्टूबर को अचानक अशोक तंवर का फिर मन बदला और वे महेंद्रगढ़ में राहुल गांधी की रैली के दौरान कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस में शामिल होने से दो घंटे पहली ही अशोक तंवर सफीदों सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामकुमार गौतम के कार्यक्रम में मौजूद थे. उस कार्यक्रम का फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में चुनाव प्रचार खत्म, 5 अक्टूबर को वोटिंग, 8 अक्टूबर को abp न्यूज़ पर सबसे तेज नतीजे