अशोक तंवर के 'हाथ' थामने पर कांग्रेस की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'BJP की कैंपेन कमेटी के सदस्य और...'
कांग्रेस ने कहा कि हमारे संघर्ष और समर्पण से प्रभावित होकर BJP के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद, हरियाणा में BJP की कैंपेन कमेटी के सदस्य और स्टार प्रचारक अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल हो गए.
Ashok Tanwar Joins Congress: हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बड़े दलित नेताओं में शुमार अशोक तंवर ने आज (गुरुवार, 3 अक्टूबर) कांग्रेस में वापसी की. तंवर के इस कदम से कांग्रेस उत्साहित है.
दिलचस्प है कि अशोक तंवर गुरुवार की दोपहर एक बजे तक बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे थे. तंवर ने करीब तीन बजे महेंद्रगढ़ में राहुल गांधी की रैली में हाथ थामा.
कांग्रेस ने क्या कहा?
हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर के कांग्रेस में आने पर पार्टी ने कहा, ''कांग्रेस ने लगातार शोषितों, वंचितों के हक़ की आवाज़ उठाई है और संविधान की रक्षा के लिए पूरी ईमानदारी से लड़ाई लड़ी है.''
कांग्रेस ने लगातार शोषितों, वंचितों के हक़ की आवाज़ उठाई है और संविधान की रक्षा के लिए पूरी ईमानदारी से लड़ाई लड़ी है।
— Congress (@INCIndia) October 3, 2024
हमारे इस संघर्ष और समर्पण से प्रभावित होकर आज BJP के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद, हरियाणा में BJP की कैंपेन कमेटी के सदस्य और स्टार प्रचारक श्री अशोक तंवर… pic.twitter.com/DynuJEleSE
अशोक तंवर ने कहा, ''हमारे इस संघर्ष और समर्पण से प्रभावित होकर आज BJP के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद, हरियाणा में BJP की कैंपेन कमेटी के सदस्य और स्टार प्रचारक अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल हो गए. दलितों के हक़ की लड़ाई को आपके आने से और मजबूती मिलेगी. कांग्रेस परिवार में आपका पुनः स्वागत है, भविष्य के लिए शुभकामनाएं.''
अशोक तंवर बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की दलित नेता कुमारी सैलजा के खिलाफ मैदान में उतरे थे. इस चुनाव में तंवर को हार का सामना करना पड़ा. वो लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुए थे.
तंवर ने अक्टूबर 2019 में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने नई पार्टी बनाई. बादे में वो टीएमसी और आप से भी जुड़े.
BJP को झटका देकर फिर कांग्रेस में क्यों शामिल हुए अशोक तंवर? जानें इनसाइड स्टोरी