Ashok Tanwar News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से ठीक पहले बीजेपी को अशोक तंवर ने बड़ा झटका दिया. उन्होंने कांग्रेस में गुरुवार (3 अक्टूबर) को वापसी की. इसके बाद तंवर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा में वो जाति और धर्म का सहारा ले रही है. बीजेपी में संविधान के प्रति आस्था नहीं है.


अशोक तंवर ने कहा, ''राहुल गांधी संविधान को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा ने देश को दिशा देने का काम किया है. देश और आगे जाएगा, जब कांग्रेस मजबूत होगी. पूरा देश चाहता है कि राहुल गांधी देश का नेतृत्व करें. हरियाणा के दलित और पिछड़ों से आग्रह करते है कि कल वोंटिग होनी है, हरियाणा को मजबूत करें.''


दलित नेताओं की बेकद्री- अशोक तंवर


पूर्व सांसद ने कहा कि मेरी राजनीतिक शुरुआत कांग्रेस के झंडे तले हुई. कुछ महीनों तक बीजेपी के साथ था. संविधान और बाबा साहेब के प्रति जिस तरह की आस्था होनी थी, नहीं था. वहां संविधान और दलित नेताओं की बेकद्री होती है. अधिकार छीने जाते हैं.


राहुल गांधी की मौजूदगी में हुए शामिल


हरियाणा में शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे. तंवर चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को महेंद्रगढ़ जिले में राहुल गांधी की रैली में कांग्रेस में शामिल हो गए थे. कांग्रेस में शामिल होने से कुछ घंटे पहले सिरसा के पूर्व सांसद अशोक तंवर ने सफीदों विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार किया था.


अशोक तंवर लोकसभा चुनाव से पहले जनवरी में बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ मतभेदों के बाद अक्टूबर 2019 में कांग्रेस छोड़ दी थी. बाद में वो टीएमसी और आप में भी रहे. अशोक तंवर पांच साल तक हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. वो राज्य के बड़े दलित नेताओं में शुमार हैं.


‘पार्टी में भी बोझ बने हुए थे…’ अशोक तंवर के कांग्रेस में शामिल होने पर बोली BJP