Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अशोक तंवर की घर वापसी हो गई है. उन्होंने गुरुवार (3 अक्टूबर) को बीजेपी छोड़कर फिर से कांग्रेस का दामन थाम लिया. कांग्रेस में शामिल होने के तुरंत बाद उन्होंने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है. दरअसल, अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उस पोस्ट को हटा लिया है, जिसमें उन्होंने प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया था.
कांग्रेस में शामिल होने से पहले अशोक तंवर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा था, ''नलवा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रणधीर पनिहार जी के पक्ष में आयोजित रैली को संबोधित किया. रणधीर जी भारी मतों से जीतेंगे और तीसरी बार हरियाणा में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनेगी.''
राहुल गांधी की रैली में अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल
अशोक तंवर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब ये पोस्ट नहीं दिख रहा है. गुरुवार को कांग्रेस में शामिल होने से कुछ ही घंटे पहले वो बीजेपी की रैली में शामिल हुए थे लेकिन वो अचानक राहुल गांधी की रैली में पहुंचे और फिर कांग्रेस का दामन थाम लिया. पूर्व सांसद अशोक तंवर हरियाणा में विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले महेंद्रगढ़ जिले में राहुल गांधी की रैली का हिस्सा बनते हुए फिर से कांग्रेस के हो गए.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक महेंद्रगढ़ जिले में जैसे ही लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपना भाषण समाप्त कर रहे थे, मंच से एक घोषणा की गई जिसमें दर्शकों से कुछ मिनट इंतजार करने को कहा गया. इसके तुरंत बाद तंवर मंच पर आए और घोषणा की गई कि आज उनकी घर वापसी हो गई है.
लोकसभा चुनाव में कुमारी सैलजा के खिलाफ उतरे थे तंवर
अशोक तंवर इस साल की शुरुआत में बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में सिरसा से बीजेपी की टिकट पर कुमारी सैलजा के खिलाफ चुनाव लड़ा था. तंवर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ मतभेदों के बाद 2019 में पार्टी छोड़ दी थी. बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी, जबकि नतीजों की घोषणा 8 अक्टूबर को होगी.
ये भी पढ़ें: अशोक तंवर के कांग्रेस में शामिल होने पर BJP की पहली प्रतिक्रिया, अनिल विज क्या कुछ बोले?