(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Assembly Election 2024 Live: कांग्रेस ने हरियाणा में 31 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा, विनेश फोगाट के नाम शामिल
Haryana Election News Live Updates: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. इसमें विनेश फोगाट का नाम भी शामिल है.
LIVE
Background
Assembly Election 2024 Live Updates: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर गमागहमी जारी है. इस बीच कांग्रेस चुनाव कमेटी (सीईसी) की बैठक हुई. पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में दिग्गज कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट का नाम है. वो शुक्रवार (6 सितंबर) को ही कांग्रेस में शामिल हुईं.
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) में गठबंधन को लेकर भी बातचीत चल रही है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दोनों ही पार्टियां कितने-कितने सीटों पर चुनाव लड़ती है. हालांकि बातचीत फेल होने की स्थिति में दोनों ही पार्टियां सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है.
इस बीच बीजेपी के करीब 15 नेताओं ने या तो पार्टी छोड़ दी है या फिर नाराजगी जता चुके हैं. बीजेपी ने बुधवार को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. जिन नेताओं को टिकट नहीं मिला है, वो नाराज हैं.
बता दें कि हरियाणा में पांच अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं आठ अक्तूबर को नतीजे आएंगे.
Haryana Congress List Live: कांग्रेस की पहली लिस्ट में बडे़ नाम
कांग्रेस ने जुलाना सीट से विनेश फोगाट को टिकट दिया है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी साँपला किलोई से लड़ेंगे. हरियाणा कांग्रेस चीफ उदय भान होडल से मैदान में उतरे हैं. सीएम सैनी के खिलाफ लाडवा सीट से मेवा सिंह को कांग्रेस ने टिकट दिया है. नूंह से आफताब अहमद को टिकट दिया है.
Haryana Congress List Live: कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी
हरियाणा में कांग्रेस ने 31 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. पहली लिस्ट में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, विनेश फोगाट और उदय भान के नाम शामिल हैं.
The Central Election Committee of Congress has selected the following persons as Congress Candidates for the ensuing elections to the Legislative Assembly of Haryana. pic.twitter.com/psWkhHE3XI
— INC Sandesh (@INCSandesh) September 6, 2024
Haryana Election 2024: 30-32 नाम जारी किए जाएंगे- दीपक बाबरिया
हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि 30-32 नाम जारी किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा विधानसभा चुनाव की पहली सूची जारी हो सकती है. 30-32 नाम पहली सूची में होंगे. आम आदमी पार्टी से बात चल रही है." आम आदमी पार्टी के 50 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात उन्होंने कहा कि वो उनका सोचना है. आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर बातचीत हो रही है.
Haryana Election 2024: विनेश फोगाट ने भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा से की मुलाकात
विनेश फोगाट ने दिल्ली में भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की. हु्ड्डा ने कहा, "देश की शान, हरियाणा की मजबूत बेटी विनेश फोगाट ने आज औपचारिक रूप से कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद दिल्ली निवास पर मुलाकात की. संघर्ष व कामयाबी की मिसाल विनेश फोगाट का कांग्रेस में स्वागत है."
देश की शान, हरियाणा की मजबूत बेटी @Phogat_Vinesh ने आज औपचारिक रूप से कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद दिल्ली निवास पर मुलाकात की।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) September 6, 2024
संघर्ष व कामयाबी की मिसाल विनेश फोगाट का कांग्रेस में स्वागत है। pic.twitter.com/x9MuBSrJ9d
Haryana Election 2024: थोड़ी देर में कांग्रेस की लिस्ट होगी जारी
हरियाणा में कांग्रेस के उम्मीदवार की लिस्ट थोड़ी देर में जारी होने वाली है. केसी वेणुगोपाल लिस्ट जारी करेंगे. कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने आप कांग्रेस गठबंधन पर कहा कि गठबंधन होगा या नहीं हम अभी नहीं कह सकते हैं. वहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुमारी सैलजा के चुनाव लड़ने पर कोई फैसला नहीं हैं. उन्होंने बताया कि विनेश फोगाट जींद के जुलाना से चुनाव लड़ेंगी.