Assembly Election 2024 Live: कांग्रेस ने हरियाणा में 31 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा, विनेश फोगाट के नाम शामिल
Haryana Election News Live Updates: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. इसमें विनेश फोगाट का नाम भी शामिल है.
कांग्रेस ने जुलाना सीट से विनेश फोगाट को टिकट दिया है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी साँपला किलोई से लड़ेंगे. हरियाणा कांग्रेस चीफ उदय भान होडल से मैदान में उतरे हैं. सीएम सैनी के खिलाफ लाडवा सीट से मेवा सिंह को कांग्रेस ने टिकट दिया है. नूंह से आफताब अहमद को टिकट दिया है.
हरियाणा में कांग्रेस ने 31 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. पहली लिस्ट में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, विनेश फोगाट और उदय भान के नाम शामिल हैं.
हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि 30-32 नाम जारी किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा विधानसभा चुनाव की पहली सूची जारी हो सकती है. 30-32 नाम पहली सूची में होंगे. आम आदमी पार्टी से बात चल रही है." आम आदमी पार्टी के 50 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात उन्होंने कहा कि वो उनका सोचना है. आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर बातचीत हो रही है.
विनेश फोगाट ने दिल्ली में भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की. हु्ड्डा ने कहा, "देश की शान, हरियाणा की मजबूत बेटी विनेश फोगाट ने आज औपचारिक रूप से कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद दिल्ली निवास पर मुलाकात की. संघर्ष व कामयाबी की मिसाल विनेश फोगाट का कांग्रेस में स्वागत है."
हरियाणा में कांग्रेस के उम्मीदवार की लिस्ट थोड़ी देर में जारी होने वाली है. केसी वेणुगोपाल लिस्ट जारी करेंगे. कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने आप कांग्रेस गठबंधन पर कहा कि गठबंधन होगा या नहीं हम अभी नहीं कह सकते हैं. वहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुमारी सैलजा के चुनाव लड़ने पर कोई फैसला नहीं हैं. उन्होंने बताया कि विनेश फोगाट जींद के जुलाना से चुनाव लड़ेंगी.
हरियाणा में प्रत्याशियों की लिस्ट पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि लोग अपनी अपनी बात कर रहे हैं. सभी का अपना नज़रिया है.
हरियाणा में प्रत्याशियों की लिस्ट पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि लोग अपनी अपनी बात कर रहे हैं. सभी का अपना नज़रिया है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर तस्वीर अभी तक पूरी तरह साफ नहीं हुई है. इस बीच आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा है कि अभी बातचीत चल रही है. हमें उम्मीद है कि देश के हित में, हरियाणा के हित में गठबंधन किया जा सकता है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के 71 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो चुके हैं. वहीं कांग्रेस की पहली लिस्ट आज आएगी. इस लिस्ट में पार्टी विनेश फोगाट को जींद के जुलाना से टिकट दे सकती है.
पहलवान विनेश फोगाट ने शुक्रवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया है. वहीं अब खबर आ रही है कि कांग्रेस विनेश फोगाट को जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है.
हरियाणा में बीजेपी की पहली सूची जारी होने पर नेताओं के इस्तीफे को लेकर बीजेपी वेट एंड वाच की मुद्रा में है. बीजेपी अभी 1-2 दिन इंतजार करेगी और नाराज नेताओं का रूख देखेगी. पार्टी को उम्मीद है कि बहुत सारे नाराज नेता तीसरी बार सत्ता में वापसी के पार्टी के बड़े उद्देश्य को देखते हुए मान जाएंगे. जिन नेताओं की नाराजगी बरकरार रहेगी, उनको मनाने के लिए बीजेपी और संघ के स्थानीय नेताओं को लगाया जाएगा.
अजय चौटाला ने दावा किया है, 'किसी भी राजनीति दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा, जोड़तोड़ से ही सरकार बनेगी. एक जुर्म की एक सजा होती है वो लोगों ने दे दी है. हम नतीजे की घोषणा नहीं कर सकते.'
JJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा, "आज दुष्यंत चौटाला अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं. जैसे पहले हमारे लोग छोड़कर गए थे वैसे ही आज दूसरे दलों में देखने को मिल रहा है. जब कांग्रेस की सूची आएगी वहां भी यही सिलसिला शुरू होगा. चुनाव के दौरान ये चलता रहता है. पंजाब में जो स्थिति चन्नी की हुई वही नायब सिंह सैनी की होने वाली है."
JJP प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने कहा, "हरियाणा बदलाव की और अग्रसर है. हरियाणा में JJP और आज़ाद समाज पार्टी की सरकार बनेगी. हमें उम्मीद है की हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा बनेगी."
JJP प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने कहा, "हरियाणा बदलाव की और अग्रसर है. हरियाणा में JJP और आज़ाद समाज पार्टी की सरकार बनेगी. हमें उम्मीद है की हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा बनेगी."
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए सुप्रिया श्रीनेत ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि राज्य का सबसे बड़ा एग्जिट पोल आ गया है. यहां कांग्रेस की सुनामी आ रही है. वहीं, कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि CM नायब सैनी ने करनाल छोड़ दिया है. प्रदेश कार्यकारिणी से इस्तीफ़ों की भरमार हो रही है. किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्योराण का इस्तीफ़ा आ चुका है. OBC प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष कर्णदेव काम्बोज भी बीजेपी छोड़ चुके हैं. रतिया MLA लक्ष्मण नापा का इस्तीफ़ा आ गया है. शमशेर गिल का इस्तीफ़ा. महामण्डलेश्वर दर्शन गिरी महाराज का इस्तीफ़ा भी आ गया.
जेजेपी से बीजेपी में आए देवेंद्र बबली, राम कुमार गौतम, पवन कुमार और संजय काबलाना को पार्टी ने टिकट दिया है. दो मंत्री और नौ विधायकों के टिकट पार्टी ने काट दिए हैं. एक पूर्व मंत्री संदीप सिंह का भी टिकट कट गया है.
अंबाला कैंट से टिकट मिलने पर अनिल विज ने कहा, "हम और ज्यादा काम करेंगे. और ज्यादा लोगों का विश्वास जीतेंगे. पार्टी को आगे लेकर जाएंगे और ज्यादा मेहनत करेंगे. काम किया है और काम करेंगे. मैंने काम करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि मैंने सारी लिस्ट देख ली है. बहुत अच्छे कैंडिडेट को हमारी पार्टी ने चुनाव में उतारे हैं. जिसको देखकर मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि तीसरी बार हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है."
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली सूची जारी होते ही पार्टी को बड़ा झटका लगा है. हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर मांडी ने बीजेपी से इस्तीफा दिया.
हरियाणा में जेजेपी और आजाद समाज पार्टी के गठबंधन की पहली लिस्ट आई है. पहली लिस्ट में 19 उम्मीदवारों के नाम हैं. चार सीटों पर आजाद समाज पार्टी तो 15 सीटों पर जेजेपी ने उम्मीदवार घोषित किए हैं. जेजेपी की तरफ से दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला के नाम की घोषणा की गई है.
आप हरियाणा के अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता ने कहा, "अलयांस का विषय मेरा नहीं है. वो अरविंद केजरीवाल का विषय है. ये हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व का विषय है. अगर अलयांस होगा, राष्ट्रीय नेतृत्व जो फैसला करेगा हम उसका सम्मान करेंगे."
हरियाणा चुनाव को लेकर AAP-कांग्रेस गठबंधन की चर्चा पर बातचीत का दौर जारी है. सूत्रों के मुताबिक, आज देर शाम एक और मीटिंग की संभावना है. आप सूत्रों के मुताबिक़ बातचीत अभी शुरुआती दौर में ही है.
आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी ने कहा कि एक दो दिन में फाइनल होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि सपा और सीपीएम ने भी बात करने के लिए संपर्क किया है. दोनों दलों से कल बात होगी.
हरियाणा को लेकर बीजेपी मुख्यालय में थोड़ी देर में बैठक शुरू होने वाली है. जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान, बिप्लब देव और सुरेंद्र नागर पार्टी मुख्यालय पहुंचे. अमित शाह भी थोड़ी देर में पहुंचेंगे.
आप सांसद राघव चड्ढा और हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया की मुलाक़ात हुई. सूत्रों की मानें तो दोनों नेताओं के बीच हरियाणा में सीटों को लेकर चर्चा हुई.
राहुल गांधी से मुलाकात के बाद अब पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात की. माना जा रहा है कि जल्द की हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की कैंडिडेट लिस्ट जल्द जारी हो सकती है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की उम्मीदवार सूची आने से पहले ही एक बड़ी खबर आ रही है. दरअसल, पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने राहुल गांधी से मुलाकात की है. इससे इन कयासों को और हवा मिल गई है कि दोनों दिग्गज पहलवान बतौर कांग्रेस उम्मीदवार हरियाणा के चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.
कांग्रेस के सूत्रों का दावा है कि अभी तक पार्टी ने केवल आधी ही सीटों परे अपने कैंडिडेट्स के नाम तय किए हैं. अभी भी 39 सीटें ऐसी हैं, जहां उम्मीदवारों के नाम पर मंथन चलरहा है. मौजूदा 28 में से 27 विधायकों को फिर से टिकट मिला है. पेंडिंग सीटों पर गठित कमिटी में मंथन कल से होगा. कमिटी में अजय माकन, टी एस सिंह देव, मधुसूदन मिस्त्री, मणिकम टैगोर, जिग्नेश मेवानी और श्रीनिवास हैं.
हरियाणा में सीटों पर बातचीत को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी नेताओं की बैठक आज (बुधवार 4 सितंबर) दोपहर में होगी. इसके लिए राघव चड्ढा केसी वेणुगोपाल से मिलेंगे.
हरियाणा में सीटों पर बातचीत को लेकर कांग्रेस और आप नेताओं की बुधवार (4 सितंबर) को दोपहर में बैठक होगी. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल से आप सांसद राघव चड्ढा मुलाकात करेंगे.
हरियाणा में बाकी लंबित सीटों के लिए कांग्रेस ने एक सब कमेटी का गठन किया है. मधुसूदन मिस्त्री, अजय माकन और दीपक बाबरिया समिति के सदस्य हैं. गुरुवार 5 सितंबर को समिति की बैठक होगी और प्रदेश के तीन वरिष्ठ नेताओं को चर्चा के लिए अलग से बुलाया जाएगा. कमेटी भूपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा से मुलाकात करेगी. 24 से अधिक सीटों को लंबित के रूप में सूचीबद्ध किया गया है, पार्टी की सीईसी की इन सीटों पर अभी तक सहमति नहीं बनी है. कांग्रेस के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी.
हरियाणा में कल शाम तक बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट आ सकती है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. पहली लिस्ट में 30 से 40 उम्मीदवारों के नाम हो सकते हैं. लिस्ट जारी करने से पहले कल एक बार फिर से कोर कमेटी की बैठक हो सकती है.
सीपीआईएम के सीनियर नेता और पूर्व सांसद हन्नान मोल्लाह ने कहा कि कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के तहत एक सीट देने को कहा है. हमारा हरियाणा में तो कोई बहुत खास जनाधार नहीं है. इसलिए हम एक सीट मिलने से भी संतुष्ट हैं. वैसे हमारा मोबलाइजेशन रोहतक, जींद और भिवानी में है. लेकिन रोहतक तो भूपेंद्र हुड्डा का इलाका है इसलिए हमें लगता है कि जींद या भिवानी से कोई एक सीट मिलेगी. हमारी कोई डिमांड नहीं है. कांग्रेस ने ही साथ चुनाव लड़ने के लिए अप्रोच किया था.
हरियाणा में आप ने कांग्रेस से 10 सीटें मांगी है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस सात सीटें देने के लिए तैयार है.
कांग्रेस से गठबंधन पर बातचीत के लिए आम आदमी पार्टी ने संदीप पाठक और राघव चड्ढा को जिम्मेदारी दी है. एक से दो दिन में गठबंधन की तस्वीर साफ़ हो सकती है. आज राघव चड्ढा केसी वेणुगोपाल से मिल सकते हैं.
आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर जारी अटकलों के बीच सीएम नायब सिंह सैनी ने निशाने पर लिया है. सैनी ने कहा कि भ्रष्टाचारी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं.
हरियाणा में आम आदमी पार्टी से सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में अजय माकन, दीपेन्द्र हुड्डा और दीपक बाबरिया शामिल हैं. केसी वेणुगोपाल हरियाणा में सीट बंटवारे की निगरानी करेंगे.
हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन हो सकता है. इस गठबंधन में समाजवादी पार्टी और सीपीएम भी शामिल हो सकता है.सीपीएम और समाजवादी पार्टी को एक–एक सीट और आप को क़रीब पांच सीटें कांग्रेस दे सकती है.
हरियाणा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन की अटकलों पर संजय सिंह ने कहा कि उनके (राहुल गांधी) कथन का मैं स्वागत करता हूं. निश्चित रूप से BJP को हराना हम सबकी प्राथमिकता है. उनकी नफ़रत की राजनीति, उनकी जन विरोधी, किसान विरोधी, नौ जवानों के ख़िलाफ़ बीजेपी की नीति और महँगाई के ख़िलाफ़ हमारा मोर्चा है. निश्चित रूप से उनको हराना हमारी प्राथमिकता है. गठबंधन के बारे में अरविंद केजरीवाल को सूचना दी जाएगी.
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले गोकुल सेतिया कांग्रेस में शामिल हुए. गोकुल सेतिया 2019 में सिरसा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें टिकट दे सकती है.
बैकग्राउंड
Assembly Election 2024 Live Updates: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर गमागहमी जारी है. इस बीच कांग्रेस चुनाव कमेटी (सीईसी) की बैठक हुई. पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में दिग्गज कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट का नाम है. वो शुक्रवार (6 सितंबर) को ही कांग्रेस में शामिल हुईं.
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) में गठबंधन को लेकर भी बातचीत चल रही है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दोनों ही पार्टियां कितने-कितने सीटों पर चुनाव लड़ती है. हालांकि बातचीत फेल होने की स्थिति में दोनों ही पार्टियां सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है.
इस बीच बीजेपी के करीब 15 नेताओं ने या तो पार्टी छोड़ दी है या फिर नाराजगी जता चुके हैं. बीजेपी ने बुधवार को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. जिन नेताओं को टिकट नहीं मिला है, वो नाराज हैं.
बता दें कि हरियाणा में पांच अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं आठ अक्तूबर को नतीजे आएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -