बजरंग पूनिया को कांग्रेस ने ऑल इंडिया किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. कांग्रेस की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तत्काल प्रभाव से ऑल इंडिया किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर बजरंग पूनिया की नियुक्ति को मंजूरी दी.
पार्टी की तरफ से जिम्मेदारी मिलने पर बजरंग पूनिया ने कहा, "मैं हमारे अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेता विपक्ष राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल का धन्यवाद करना चाहूँगा, जो मुझे इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी दी. मैं संकट से जूझ रहे किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके संघर्षों का साथी बनने की कोशिश करूँगा और संगठन का सच्चा सिपाही बनकर काम करूँगा. जय किसान."
इससे पहले कांग्रेस में शामिल होने के बाद बजरंग पूनिया ने कहा, "मैं सभी का धन्यवाद देता हूं. हम अन्याय के खिलाफ साथ मिलकर लड़ेंगे और हर संघर्ष में कांग्रेस के साथ खड़े रहेंगे. हमने महिला पहलवानों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ BJP की महिला सांसदों को पत्र लिखा था, लेकिन कोई हमारे साथ खड़ा नहीं हुआ. लेकिन कांग्रेस हर मोड़ पर हमारे साथ खड़ी रही."
बजरंग पूनिया के साथ पहलवान विनेश फोगाट भी कांग्रेस में शामिल हुईं. विनेश फोगाट का कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना तय है. पार्टी जुलाना विधानसभा सीट से उन्हें उम्मीदवार बना सकती है. विनेश फोगाट ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा कि वो ऐसी पार्टी का हिस्सा बनी हैं जो महिलाओं के साथ अत्याचार के खिलाफ सड़क से संसद तक खड़ी रहती है.
विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर क्या बोले भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा, शेयर की ये तस्वीर