बजरंग पूनिया को कांग्रेस से क्यों नहीं मिला टिकट? अब खुद बताई वजह
Haryana Election 2024: पहलवान बजरंग पुनिया ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि जो चीज हम सड़क से पूरे देश में नहीं पहुंचा पाए, मुझे लगता है संसद या विधानसभा से उस आवाज को और बुलंद कर सकते हैं.
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पहलवान बजरंग पूनिया पूरे प्रदेश में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे, हालांकि वो खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. रोहतक में एबीपी न्यूज से खास बातचीत में बजरंग पूनिया ने कांग्रेस में शामिल होने और टिकट न मिलने को लेकर पूछे गए सवालों के बेबाकी से जवाब दिए. उन्होंने कहा कि वो विनेश फोगाट का पूरा समर्थन कर रहे हैं.
कुश्ती के अखाड़े से राजनीति के अखाड़े में आने को लेकर पूछे गए सवाल पर पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा, ''हमें लोगों को सेवा करने का मौका मिल रहा है. हमने बेटियों की आवाज उठाई, किसान आंदोलन हो चाहे अग्निवीर आंदोलन की आवाज उठाई. जो चीज हम सड़क से पूरे देश में नहीं पहुंचा पाए, मुझे लगता है संसद या विधानसभा से उस आवाज को और बुलंद कर सकते हैं. तो इसलिए हमने ये रास्ता चुना है.''
WATCH | बजरंग पूनिया (@BajrangPunia) ने चुनाव न लड़ने के पीछे क्या वजह बताई? जानिए
— ABP News (@ABPNews) September 7, 2024
abp न्यूज़ पर बजरंग पूनिया का EXCLUSIVE इंटरव्यू संवाददाता (@jainendrakumar) के साथ @Pooja_Sachdeva_ | https://t.co/smwhXURgtc #BajrangPunia #Congress #Rahulgandhi #Haryana pic.twitter.com/fKehjTrqQ2
आप और विनेश फोगाट दोनों कांग्रेस में शामिल हुए लेकिन टिकट सिर्फ विनेश को ही मिला? इस पर बजरंग पूनिया ने कहा, ''सिर्फ चुनाव लड़ना ही राजनीति नहीं है. पहले भी हम दोनों ने बात की थी कि दोनों में से एक चुनाव लड़ेगा. विनेश फोगाट लड़ रही है तो मैं उनके साथ हूं. हमें राजनीति के हर वो दांव सीखनी है, जो हमने कुश्ती में सीखा.''
उन्होंने आगे कहा, ''जो मुझे जिम्मेदारी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी जी ने दी है, उसे हम बखूबी निभाएंगे. संगठन में रहकर हम काम करेंगे. जो हमारे किसान भाई हैं, जो हमारे खिलाड़ी, महिला खिलाड़ी, जवान हैं, जहां भी अत्याचार हो रहे हैं. उस आवाज को हम पुरजोर तरीके से उठाएंगे.''
राहुल गांधी में आपको क्या अच्छा लगता है? राहुल गांधी से मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा, ''कोई भी किसी से मिल सकता है. राहुल गांधी जो मेहनत कर रहे हैं. मुझे लगता है कि आने वाला वक्त कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के लिए बेहतर होगा.''
बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने जा रही है. वहीं नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
'ये सिर्फ दामाद और मां को खुश...', कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट पर CM नायब सिंह सैनी का हमला