'आपके मुद्दे सिर्फ आपके नहीं बल्कि...', पानीपत में व्यापारियों के कार्यक्रम में बोले पंजाब के CM भगवंत मान
Bhagwant Mann News: आप नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए सवाल उठाया कि क्या सरकारें तंग करने के लिए बनती हैं. सरकारें तो सहूलियत देने के लिए बनती हैं.
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति के साथ प्रचार प्रसार में जुटी है. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी हरियाणा में प्रचार अभियान में ताकत झोंक रखी है. इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पानीपत में आयोजित एक कार्यक्रम में हरियाणा के व्यापारी समुदाय को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने उनकी समस्याओं को सुलझाने की बात कही.
पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा, "आप बड़ी संख्या में और उम्मीद के साथ यहां आए हैं. यह कोई राजनीतिक रैली नहीं है. यह एक तरह का सेमिनार है. मैं तीन साल से पंजाब का सीएम हूं. आपके जो मुद्दे हैं, वे सिर्फ आपके नहीं हैं. ये मुद्दे पंजाब और दिल्ली में भी थे और राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी हैं.''
VIDEO | Haryana Assembly Elections 2024: “You have come here in large numbers and with hope. This isn’t a political rally. It’s more of a kind of seminar. I am the CM of Punjab for three years. The issues that you have aren’t only yours. These issues were in Punjab and Delhi as… pic.twitter.com/ruLHxewYjF
— Press Trust of India (@PTI_News) September 1, 2024
उन्होंने आगे कहा, ''मैं थोड़ी कड़वी बातें करुंगा. मैं सोचता था कि ये व्यापारी लाल बैग लेकर हर राजनीतिक पार्टी के पास पैसे लेकर क्यों जाते हैं. अब मुझे पता चला है कि आपको किसी पार्टी का एजेंडा पसंद नहीं है. आप सिर्फ उनसे यह अनुरोध करने जाते हैं कि अगर उनकी पार्टी की सरकार आती है तो वे आपको परेशान न करें.''
भगवंत मान ने कहा, ''कमाल है. क्या सरकारें तंग करने के लिए बनती हैं. सरकारें तो सहूलियतें देने के लिए बनती हैं. मैंने पंजाब के उद्योगपति को उनके मुद्दों को समझने के लिए बुलाया और उन्होंने मुझे आप सभी की कई समस्याओं के बारे में बताया. फिर मुझे पता चल गया कि बोलने के लिए तो सिंगल विंडो होती है लेकिन उस विंडो के अंदर बहुत सारी विंडो होती हैं.
उन्होंने ये भी कहा, ''मैंने पंजाब में 'सिंगल विंडो, सिंगल पेन' लागू किया है. अगर काम सिंगल विंडो से शुरू होता है, तो इसे एक पेन से साइन करके वहीं काम खत्म कर देना चाहिए.''
बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है. अब एक अक्टूबर की जगह पांच अक्टूबर को वोड डाले जाएंगे. वहीं नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे.
ये भी पढ़ें: