भिवानी में दलित छात्रा की खुदकुशी मामले में कॉलेज के ट्रांसपोर्टर का बेटा गिरफ्तार, CM ने क्या कहा?
Bhiwani Suicide Case: भिवानी पुलिस अफसर के अनुसार निजी कॉलेज की छात्रा द्वारा कथित खुदकुशी के मामले में राहुल मुख्य आरोपी है. आरोपी राहुल पर पहले से ही साइबर धोखाधड़ी के तीन मामले दर्ज हैं.
Bhiwani Dalit Girl Suicide Case: हरियाणा के भिवानी जिले के सिंघानी में एक निजी कॉलेज की छात्रा ने 24 दिसंबर 2024 को खुदकुशी की थी. बुधवार (2 जनवरी 2025) को इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. भिवानी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आरोपी की पहचान राहुल के रूप में हुई है.
पुलिस अफसर के अनुसार निजी कॉलेज की छात्रा द्वारा कथित खुदकुशी के मामले में राहुल मुख्य आरोपी है. आरोपी राहुल पर पहले से ही साइबर धोखाधड़ी के तीन मामले दर्ज हैं. वह जेल भी जा चुका है.
दलित बेटी के आत्महत्या प्रकरण में जो भी दोषी होगा, उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) January 2, 2025
कांग्रेस के कुछ नेताओं को ट्वीट की राजनीति करने से पहले घटना की हकीकत को जान लेना चाहिए। pic.twitter.com/oVO6JataL9
अब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस मामले में सख्त रुख का संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि दलित बेटी के आत्महत्या मामले में जो भी दोषी होगा, उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने ये भी कहा कि कांग्रेस के कुछ नेताओं को ट्वीट की राजनीति करने से पहले घटना की हकीकत को जान लेना चाहिए.
दरअसल, भिवानी के सिंघानी स्थित शारदा कॉलेज की एक दलित छात्रा ने 24 दिसंबर को खुदकुशी कर ली थी. यह कॉलेज लोहारू से कांग्रेस के विधायक राजबीर फरटिया का है. छात्रा के पिता ने फीस न देने पर कॉलेज प्रशासन पर उनकी बेटी को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया था.
इस मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) के प्रमुख पुलिस उपाधीक्षक दलीप सिंह ने कहा कि दलित छात्रा की आत्महत्या के मामले में राहुल को गिरफ्तार किया गया है, जो कि मुख्य आरोपी है. उन्होंने कहा, ‘‘जांच में पता चला कि राहुल बार-बार फोन कर छात्रा को परेशान कर रहा था. छात्रा द्वारा खुदकुशी किए जाने से कुछ देर पहले भी राहुल ने उसे फोन किया था.’’
दलीप सिंह ने कहा, ‘‘प्राथमिकी में राहुल के पिता हनुमान का नाम भी है जो अभी जांच में शामिल नहीं हुए हैं.’’ बताया जाता है कि राहुल के पिता हनुमान कॉलेज के मालिक एवं कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया के नजदीकी रिश्तेदार हैं. पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि शिकायत में विधायक पर कोई आरोप नहीं लगाया है.
विधायक को पार्टी से बर्खास्त करे कांग्रेस
कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया के कॉलेज में दलित छात्रा की आत्महत्या को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने फरटिया को बर्खास्त करने की मांग की है.
कृष्ण लाल पंवार ने लोहारू में बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी से विधायक को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर जांच में कांग्रेस विधायक दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ भी मामला दर्ज होगा.
पैसे के लिए प्रताड़ित किया गया
बीजेपी सरकार कोई फैक्ट नहीं छुपाएगी और लड़की को हर हाल में न्याय दिलाएगी. कृष्णलाल पंवार ने दावा किया कि पैसे के अभाव में छात्रा ने कांग्रेस विधायक राजवीर से गुहार लगाई थी, लेकिन उसकी नहीं सुनी गई और पैसे के लिए छात्रा को प्रताड़ित करने के चलते यह आत्महत्या की घटना हुई है.
इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है. उन्होंने कहा कि छात्रा के पिता की विधायक से फोन पर बातचीत ऑन रिकॉर्ड है. इस मामले में कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला बीजेपी पर आरोप लगाने में जुटे हुए हैं. जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को तुरंत कांग्रेस विधायक राजवीर फरटिया को पार्टी से बर्खास्त करना चाहिए.
BJP ने न्याय दिलाने का दिया भरोसा
उन्होंने कहा कि चाहे कोई कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों न हो, उसे इस मामले में बख्शा नहीं जाएगा. अगर कांग्रेस विधायक जांच में दोषी मिलते हैं तो उनका भी नाम एफआईआर में होगा और उन्हें जांच में शामिल किया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी की सरकार इस मामले में कोई फैक्ट नहीं छुपा रही है और वह लड़की को न्याय दिलाएगी.
हरियाणा में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस नेता की पार्टी को नसीहत, बोले- 'अपने घमंड को छोड़ें और...'