Haryana News: हरियाणा के भिवानी स्थित जनरल वी के सिंह के गांव बापोड़ा के राजकीय स्कूल में एक अध्यापिका की कुर्सी के नीचे बजे पटाखा बम की घटना का शुक्रवार को पटाक्षेप हो गया. ज़िला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता की अगुवाई में टीम शुक्रवार को बापोड़ा के राजकीय स्कूल में पहुंची और उन्होंने गांव की पंचायत से बातचीत की साथ ही उन्होंने अध्यापिका और बच्चों से पूछताछ की. 


बम फटने से घबराई टीचर


ग़ौरतलब है कि गांव बपोड़ा के राजकीय स्कूल में अध्यापिका बाहरवी की कक्षा में पढ़ा रही थी, तभी अचानक एक पटाखा बम बजा. इस घटना से पढ़ा रही अध्यापिका का दिल दहल उठा. उन्होंने स्टूडेंट्स भी डर गए. टीचर को पटाखे की चिंगारी भी लग गई, उन्हें उनके अध्यापक साथी हॉस्पिटल लेकर गए. चोट थोड़ी थी तो जल्द ही घर भी भेज दिया गया.


मामले में गांव की कमेटी बनाई गई साथ ही कुछ अध्यापकों की कमेटी भी बनाई गई. टीम सारे मामले की जांच की पाया गया कि क्लास के बच्चों ने ही ये सारी शरारत की है. ज़िला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता ने बताया कि 15 बच्चे उस कक्षा में हैं जिसमें से 2 उस दिन अनुपस्थित थे. सभी बच्चों ने मिलीभगत की थी. नरेश मेहता ने ये भी बताया कि शरारत का अहसास बच्चों को हो इसके लिए उन्हें 7 दिनों के लिए स्कूल निष्कासित कर दिया गया है.


इसे भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव कैसे जीती BJP? भूपेंद्र हुड्डा ने अब किया बड़ा दावा, बोले- 'यह तंत्र है जिसकी...'