'हरियाणा में जब से BJP सत्ता में ...', कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा दावा
Haryana News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोनीपत में पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में रोज 3 से 4 हत्याएं, 4 से 5 बलात्कार और अन्य वारदात होती हैं.
!['हरियाणा में जब से BJP सत्ता में ...', कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा दावा Bhupendra Singh Hooda big claim on Law and order Haryana BJP Government 'हरियाणा में जब से BJP सत्ता में ...', कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/29/2295acbdb6238328a7fb660cd686717e1732853177580645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Latest News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुवार (28 नवंबर) को यहां कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सत्ता में आई है तब से राज्य की कानून व्यवस्था का बंटाधार हो गया है. हुड्डा ने कहा कि आज प्रदेश में कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता है. जबकि हर सरकार की पहली जिम्मेदारी अपनी नागरिकों को सुरक्षा देने की होती है.
उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सरकार अपनी जिम्मेदारी को निभाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने सोनीपत में पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में रोज 3 से 4 हत्याएं, 4 से 5 बलात्कार और दर्जनों चोरी, लूट, डकैती की वारदात होती हैं.
उन्होंने कहा, "अपराध व नशे में हरियाणा ने बड़े-बड़े राज्यों को पीछे छोड़ दिया है." दरअसल, हुड्डा कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने सोनीपत पहुंचे थे.
उन्होंने कहा कि बीजेपी की नई सरकार की विफलताएं भी शुरुआत में ही उजागर हो गई हैं तथा नई सरकार भी बीजेपी की पिछली सरकारों की तरह किसानों को ना खाद दे पाई और ना ही न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी).
गरीबों के लिए नहीं किया कोई काम
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा 28 नवंबर को सोनीपत पहुंचे थे. कांग्रेस के पूर्व सीनियर मेयर राजीव पूर्व के आवास उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था, किसानों की समस्याओं और खिलाड़ियों के मुद्दे पर BJP सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है.
उन्होंने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बीजेपी सरकार से प्रभावी कदम उठाने की मांग की. हुड्डा ने दावा किया कि उनके कार्यकाल में चार लाख गरीब परिवारों को 100-100 गज के प्लॉट दिए गए थे. बीजेपी सरकार ने गरीबों के हक छीन लिए हैं और आज तक कोई काम नहीं किया. किसानों के मसले पर उन्होंने कहा कि उन्हें फसल का एमएसपी नहीं मिल रहा. खाद की भी भारी कमी है. किसानों की हालत खराब है.
Haryana: 'हरियाणा में जब से BJP सत्ता में ...', भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा दावा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)