Exclusive: AAP से गठबंधन नहीं होने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- 'हमने कोशिश की, लेकिन शायद वो...'
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि यहां मुकाबला बीजेपी-कांग्रेस में है. वोट काटने वालों ने पिछली बार बीजेपी के साथ सरकार बनाई.
Bhupinder Singh Hooda Exclusive: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने नामांकन दाखिल करने से पहले कहा कि जनसेवा के लिए राजनीति में आए हैं. हरियाणा की जनता कांग्रेस की सरकार के लिए मन बना चुकी है. बीजेपी जा रही है, कांग्रेस आ रही है.
उन्होंने दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ''यहां मुकाबला बीजेपी-कांग्रेस में है. वोट काटने वालों ने पिछली बार बीजेपी के साथ सरकार बनाई.''
AAP से गठबंधन पर बयान
उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) से गठबंधन नहीं होने पर कहा कि हमने कोशिश की, लेकिन शायद वो साथ चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे. उन्होंने उम्मीदवार घोषित कर दिए.
#WATCH | Rohtak: "We tried but they announced their candidates. We tried but maybe they didn't want it...," says Haryana LoP & senior Congress leader Bhupinder Singh Hooda on alliance with AAP.
— ANI (@ANI) September 11, 2024
The Congress candidate from Garhi Sampla-Kiloi assembly constituency says,… pic.twitter.com/TAvVqXpTfu
गढ़ी सांपला किलोई हुड्डा का है गढ़
गढ़ी सांपला किलोई सीट से उम्मीदवार भूपेन्द्र सिंह हुड्डा आज (11 सितंबर) नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले उन्होंने पूजा अर्चना की. गढ़ी सांपला किलोई सीट पर बीजेपी ने मंजू हुड्डा को उम्मीदवार बनाया है. उनके पति के आपराधिक रिकॉर्ड को लेकर हुड्डा ने कहा कि मैं उनपर कोई नीजि टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं.
गढ़ी सांपला किलोई सीट भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ रहा है. साल 2000 के विधानसभा चुनाव से अब तक एक बार छोड़कर वो लगातार जीतते रहे हैं.
आम आदमी पार्टी (आप) ने यहां से प्रवीण घुसकाणी को टिकट दिया है. हरियाणा की सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी.